खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित जल शक्ति अभियान के तहत कैच दी रैन कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र, सोनीपत के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय शाहपुर तुर्क में वर्षा जल संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। Kharkhoda News
नेहरू युवा केंद्र सोनीपत के जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि कैच दी रैन फेस 3 कार्यक्रम के अंतर्गत जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर वर्षा जल संरक्षण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों जैसी कि वॉल पेंटिंग, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, जल संवाद, वेबिनार, शपथ, नुक्कड़ – नाटक आदि कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवक क्लबों के सहयोग से आम जनमानस को जल संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। Kharkhoda News
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशबू, द्वितीय स्थान पर थारेनुम, तृतीय स्थान पर अजीत रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र, सोनीपत के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मयंक राणा के द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को मोटे अनाज के फायदे के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान ब्रेकथरू संस्था की तरफ से मुकेश व टीसीएल रामनिवास ने किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य व लैंगिक संवेदनशीलता पर भी जागरूक किया। इस दौरान राजकीय माध्यमिक विद्यालय शाहपुर तुर्क की प्रधानाचार्या अलका, बीके प्रमोद, बीके सुनीता, देवा फाउंडेशन से मनीष उपस्थित रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– श्रीगुरूसरमोडिया: विशाल नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर 23 जुलाई को