नैनों का बास राजस्व नक्शा रिकॉर्ड गायब प्रकरण, दोषियों के खिलाफ एफआईआर : राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में अवगत कराया कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नैनो का बास के राजस्व नक्शे का 15 साल से रिकॉर्ड गायब होने के प्रकरण में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। इस संबंध में वहां पदस्थापित रहे एवं सेवानिवृत्त हो चुके पटवारी एवं गिरदावरों को नोटिस जारी किए गए हैं और प्रकरण में पुलिस अनुसंधान जारी है। Jaipur News

राजस्व मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नैनों का बास एवं रिडमलसर पुरोहितान गांवों के नए राजस्व नक्शे तैयार करने के क्रम में सर्वेक्षण कार्य डीआईएलआरएमपी योजना के तहत अधिसूचित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी दो वर्षों के भीतर सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

इससे पहले विधायक सुमित गोदारा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि ग्राम रिड़मलसर पुरोहितान का मूल राजस्व नक्शा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में उपलब्ध है परन्तु यह नक्शा उपयोग की स्थिति में नहीं है। ग्राम नैनों का बास का मूल राजस्व नक्शा लगभग 15 वर्षों से गायब है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड गायब करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 के अन्तर्गत एफआईआर संख्या 323/2023 दर्ज करवाई गई है जिसमें अनुसंधान जारी है।

राजस्व मंत्री ने बताया कि ग्राम रिडमलसर पुरोहितान तथा ग्राम नैनों के बास की राजस्व जमाबन्दी (रिकॉर्ड) सम्वत 2074 से 2077 संधारित है। इन दोनों ग्रामों का सर्वेक्षण कार्य डीआईएलआरएमपी योजना के अन्तर्गत अधिसूचित है, जिसका सर्वेक्षण कार्य आगामी 2 वर्षों में पूर्ण होने की संभावना है। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– भाजपा की लापरवाही की वजह से मणिपुर में अब तक 142 लोगों की मौत: गहलोत