सरकारी कर्मचारियों के हित में आया हाई कोर्ट का ये बड़ा फैसला

Chandigarh News
सांकेतिक फोटो

30 जून या इससे पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगी वेतन वृद्धि

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के लाखों कर्मचारियों के हित में हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अब 30 जून (Thirty June) तक रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को उनके पिछले एक साल की वेतन वृद्धि का फायदा दिया जाएगा। जस्टिस अनूप ढंढ की अदालत ने रामबाबू गुप्ता समेत 150 लोगों की याचिका पर यह फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि सरकार को 30 जून तक रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देना पड़ेगा। Jaipur News

उल्लेखनीय है कि अभी तक राज्य सरकार व इससे जुड़े बोर्ड व निगमों में 1 जुलाई को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाता रहा है। 30 जून व इससे पहले रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिलता था, जिसे रिटायर्ड कर्मचारियों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों से पहले हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया था। शुक्रवार को जस्टिस अनूप ढंढ ने करीब 150 से ज्यादा याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि जिस कर्मचारी ने रिटायरमेंट के समय उस साल 6 माह से अधिक कार्य किया है।

उसे उस साल की वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देय होगा। सरकार की ओर से कोर्ट में कहा गया कि इस फैसले से सरकार पर करोड़ों रुपए का आर्थिक भार आएगा। इस दलील को कोर्ट ने नहीं माना। याचिकाकतार्ओं की ओर से वकील विज्ञान शाह व अन्य ने कहा कि अदालत का यह फैसला याचिकाकतार्ओं तक सीमित होगा, लेकिन इस फैसले से प्रभावित लाखों कर्मचारी होंगे। फैसले के बाद सरकार को याचिकाकतार्ओं को तो इसका लाभ देना ही होगा। साथ ही अन्य कर्मचारियों को लेकर भी सरकार को फैसला लेना होगा। Jaipur News

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो इस फैसले के आधार पर हर साल 30 जून तक रिटायर्ड होने वाले कर्मचारी कोर्ट का रुख करेंगे। इससे अदालत में लिटिगेशन बढ़ेगा। कोर्ट के इस फैसले के बाद 30 जून तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को सीधे-सीधे फायदा होगा। बता दें कि अभी तक रिटायर्ड होने पर कर्मचारियों को उनके वर्तमान वेतन पर ही सेवानिवृति का लाभ, पेंशन व ग्रेजुएटी का लाभ मिलता था। लेकिन इस फैसले के बाद अब जब उन्हें वार्षिक वेतन वृद्धि मिलेगी। पेंशन व अन्य लाभों की गणना बढ़े हुए वेतन पर होगी। एक अनुमान के मुताबिक इससे रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों को लाखों रुपए का फायदा होगा। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Shri Gurusar Modia: कुछ इस अंदाज में किया अपने MSG गुरू का वैल्कम