परिवहन मंत्री लालजीत भुल्लर ने दी जानकारी | Punjab Roadways
- एक कंडक्टर को सवारियों से पैसे लेकर टिकट न देने के आरोप में किया काबू
- तीन प्राइवेट बसों के काटे चालान, एक बस भी की गई जब्त
चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Bhullar) ने वीरवार को बताया कि विभाग में भ्रष्ट गतिविधियाँ रोकने के लिए गठित किए गए मनिस्टर्स फ़्लायंग स्क्वाड द्वारा सरकारी बसों से डीजल चोरी करने वाले दो चालकों को रंगे हाथों पकड़ा गया है जबकि एक कंडक्टर को सवारियों से पैसे लेकर टिकट न देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा तीन प्राइवेट बसों के चालान किए गए हैं और एक बस जब्त की गई है। Punjab Roadways
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मनिस्टर्स फ़्लायंग स्क्वाड ने कल रात करीब 10 बजे सरहिंद में छापामार कर पनबस डीपू चंडीगढ़ की बस नंबर पी.बी-65 एटी 0542 से डीजल चोरी करते ड्राइवर सुखवीर सिंह को रंगे-हाथों पकड़ा गया। उससे बरामद 22 लीटर डीजल को मौके पर कब्जे में ले लिया गया। इसी तरह राजपुरा में रात करीब 1.30 बजे पनबस डीपू अमृतसर साहिब-2 की बस नंबर पीबी- 02- ईएच 3066 से तेल चोरी करते ड्राइवर गगनदीप सिंह को काबू किया गया है। Punjab Roadways
उसके पास से चोरी का 20 लीटर डीजल बरामद हुआ है।
इसके अलावा फ़्लाइंग स्क्वाड ने कुप्प में चेकिंग के दौरान लुधियाना डीपू की बस नंबर पीबी-10 जीएक्स 8526 के कंडक्टर करमजीत सिंह को सवारियों के साथ ठगी मारने के दोष अधीन रिपोर्ट किया है। कंडक्टर ने सवारियों से 180 रुपए लेकर उनको टिकट नहीं दी थी। मनिस्टर्स फ़्लाइंग स्क्वाड ने लुधियाना बस स्टैंड में चेकिंग के दौरान बिना जरुरी दस्तावेज, टैक्स और इंश्योरेंस के चल रहीं प्राइवेट बसों के चालान भी किए हैं। इस मुहिम के दौरान जेआर कोच की बस नंबर पीबी-10 एचएफ 0345 को बिना टैक्स, इंश्योरेंस और प्रदूषण सर्टिफिकेट से चलाने के लिए उनका चालान किया
गया जबकि इसी कंपनी की बिना दस्तावेजों से चलाई जा रही दूसरी बस नंबर पीबी-10 एचएच 6034 को जब्त किया गया है। इसी तरह मालवा हाईवेज मोगा की बस नंबर पीबी-29एक्स 7866 को बिना इश्योरेंस और मालवा रोडवेज गिद्दड़बाहा की बस नंबर पीबी-04 एसी 3066 को बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के चलाने के लिए चालान किया गया है।फ़्लाइंग स्क्वाड ने अनधिकृत रुट पर चलती छह बसों को भी रिपोर्ट किया है। फ़्लायंग स्क्वाड द्वारा उच्चा पिंड में चेकिंग के दौरान पट्टी डीपू की बस नंबर पीबी-02-ईजी 4389, गुरदासपुर में चेकिंग के दौरान अमृतसर-1 डीपू की बस नंबर
पीबी-02-ईएच 2672 और जालंधर-1 डीपू की बस नंबर पीबी-08-सीएक्स 6984, फगवाड़ा में चेकिंग के दौरान पट्टी डीपू की बस नंबर पीबी-02-ईजी 9438 और तरन तारन डीपू की बस नंबर पीबी-02-डीआर 2798 और करतारपुर में चैकिंग के दौरान पट्टी डीपू की बस नंबर पीबी-46एम 8995 को अनधिकृत रुट पर चलता पाया गया। सरहिंद में छापेमारी के दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी से अनुपस्थित पाया गया है। Punjab Roadways
यह भी पढ़ें:– घग्गर उफान पर, सरसा और फतेहाबाद में हालात खराब