टैक्नीकल सर्विस यूनियन द्वारा पावरकॉम के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन

Abohar News
पूरा वेतन देने की मांग को लेकर की नारेबाजी

पूरा वेतन देने की मांग को लेकर की नारेबाजी | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। टैक्नीकल सर्विस यूनियन मंडल अबोहर के सदस्यों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर प्रांतीय कमेटी के आह्वान पर पावरकॉम (Powercom) के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन किया। ये सभी कर्मचारी उन्हें पूरा वेतन देने की मांग कर रहे थे। रोष प्रदर्शन के दौरान सचिव जरनैल सिंह ने बताया कि कॉर्पोरेशन की प्रबंधन द्वारा जत्थेबंदी को मीटिंग के मसले के हल करने का विश्वास दिलाया गया लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं किया जा रहा। उन्होंने बताया कि सीआए 295/19 द्वारा भर्ती कर्मचारियों को पूरी तनख्वाहें नहीं दी जा रहीं। Abohar News

विभाग द्वारा डिसमिस किए जा रहे कर्मचारी बहाल नहीं किए जा रहे जबकि हजारों पोस्टें खाली पड़ी है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय कमेटी के फैसले अनुसार 10 जुलाई से 31 जुलाई तक विधायकों ओर आप हल्का इंचार्जों के माध्यम से बिजली मंत्री को मांगपत्र भेजे जाएंगें। अगर फिर भी उनकी मांगें पूरी न हुई तो बिजली मंत्री के निवास के समक्ष पंजाब स्तर का धरना लगाया जाएगा। इस मौके पर इकबाल सिंह, नरिन्द्र बहल, जगतार सिंह, कॉमरेड ओम प्रकाश, शिवचरण, सुखजिंदर सिंह, जतिन्द्र कमार, विजय कुमार, जरनैल सिंह व सुरेश सिंह आद मौजूद थे। Abohar News

यह भी पढ़ें:– प्रशासन ठप करने पहुंचे किसान तो प्रशासन ने ताला लगाकर बंद किए दरवाजे