ऊँचागांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय शामली द्वारा आयोजित किया गया एक दिवसीय शिविर | Kairana News
- महिलाओं के हित संरक्षण कानून विषय पर किया गया जागरूक
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। ऊँचागांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय शामली (Shamli) द्वारा ‘महिलाओं के हित संरक्षण कानून’ विषय पर एक दिवसीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के बिना खुशहाल समाज व राष्ट्र की कल्पना करना असंभव है। उन्होंने राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं के बढ़ते योगदान एवं महत्व पर भी प्रकाश डाला। Kairana News
मंगलवार को क्षेत्र के ऊँचागांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, राष्ट्रीय महिला आयोग एवं उत्तर-प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, शामली द्वारा ‘महिलाओं के हित संरक्षण कानून’ विषय पर एक दिवसीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुमताज अली मुख्यातिथि एवं सिविल जज सीनियर डिविजन प्रतिभा वशिष्ठ अतिथि के तौर पर पहुंचे। Kairana News
इस दौरान उपस्थित महिलाओं को देश की व्यवस्थापिका द्वारा बनाए गए महिला संरक्षण कानूनों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही न्यायपालिका एवं कार्यपालिका के द्वारा संयुक्त रूप से महिला उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया। वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं के कल्याण के बिना विकसित राष्ट्र की कल्पना करना असंभव है। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक तथा राजनीतिक गतिविधियों में महिलाओं के बढ़ते प्रभाव के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन बार एसोसिएशन कैराना के महासचिव एडवोकेट आलोक चौहान ने किया। Kairana News
इस दौरान सीओ सिटी बिजेन्द्र सिंह भड़ाना, तहसीलदार गौरव सांगवान, डीपीआरओ अंशुल चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी सचिन रानी, जिला शासकीय अधिवक्ता संजय चौहान, बार एसोसिएशन कैराना के अध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र प्रसाद, एडवोकेट इंतजार अहमद, एडवोकेट अशोक कुमार, करतार सिंह, संजय अग्रवाल, श्यामू कश्यप, मीनू वर्मा, पंकज मलिक, नेत्रपाल सिंह, अंकित चौहान, आदित्य सिंह, अंकित राठी आदि उपस्थित रहे। वही, सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Fatehabad Flood Update: फतेहाबाद की चौखट पर पहुंचा बाढ़ का पानी, स्कूलों में छुट्टियां