शहर को बचाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
फतेहाबाद (सच कहूँ/विनोद शर्मा)। Fatehabad Flood Update: आखिरकार रात 12 बजे फतेहाबाद शहर के साथ लगते बाईपास पर बाढ़ का पानी पहुंच गया। हाईवे के बिल्कुल साथ खेतों में पांच 5 फुट तक पानी पहुंच चुका है। खेतों में यह और भी ज्यादा गहरा है। पानी इतना ज्यादा आया कि माजरा रोड ओवरब्रिज के पास सर्विस लेन भी पानी से भर गई और द आर्यन स्कूल के ग्राऊंड तक पानी जा पहुंचा। खेतों में मौजूद ढाणी के लोग रात 12 बजे उस समय हैरान रह गए जब चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। हड़बड़ी में बच्चे और पशु लेकर वे शहर की तरफ दौड़े और जो भी सामान हाथ लगा, उसे साथ लेकर निकल पड़े। जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों के घर पनाह ली।
कुछ लोग हाईवे के किनारे मच्छरदानी लगा कर सोते दिखे। वही प्रशासन भी रात भर इसी जद्दोजहद में रहा कि यह पानी हाईवे के साइफन क्रॉस कर कहीं फतेहाबाद शहर की तरफ ना बढ़ जाए। शहर की आउटर कॉलोनियों के पार्षद रात भर लोगों के साथ हाईवे पर मौजूद रहे और निगरानी करते रहे। कहीं-कहीं कोई साइफन टूट ना जाए। सुबह भी जेसीबी मशीनों की सहायता से साइफन के अंदर मिट्टी और डाली जाती रही और एक दो जगह साइफन लीक होने शुरू है तो उनमें गट्टे फंसाकर पेड़ की टहनियां लगाकर उन्हें लीकेज को बंद किया गया। Fatehabad Flood Update
सभी साइफनों में शहर की दिशा में पक्की चिनाई कर दी गई तो वहीं माजरा रोड क्रॉसिंग पर भी चिनाई कर उसे बंद कर दिया गया। रतिया रोड क्रॉसिंग को भी बैग लगाकर बंद किया गया है तो वहीं भूना रोड क्रॉसिंग के पास मिट्टी डाल दी गई है। पानी को दूसरी तरफ में मोड़ने के लिए रतिया रोड को तीन और जगह से तोड़ दिया गया। मुंशीवाला माइनर को भी तोड़ा गया है। Fatehabad Flood Update
प्रशासनिक टीमेंं, राहत कार्य में लगी टीमें, समाजसेवी संस्थाओं के अलावा आर्मी की टीमें लगातार कार्य करने में जुटी रहीं। शहर की आजाद नगर, अशोक नगर, शक्तिनगर, गुरुनानकपुरा, चिल्ली क्षेत्र, इंद्रपुरा जैसे आउटर कॉलोनियों को खतरा बन गया है। जिले के 7 ब्लॉक में से 6 खंड बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इनमें जाखल, रतिया, टोहाना, भूना, फतेहाबाद शामिल है और नागपुर के कुछ गांवों में भी बाढ़ का पानी आना शुरू हो गया है। यह सभी खंड पंजाब के साथ लगते हैं। केवल राजस्थान के साथ लगते बिरानी इलाके में मौजूद भट्टू क्षेत्र ही इस बाढ़ से बच पाएगा। जाखल और रतिया के बाद आज जिला प्रशासन द्वारा फतेहाबाद खंड के स्कूलोंं में भी अगले आदेशों तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।