26 जुलाई को संचालित होगी सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की एक दिवसीय परीक्षा

HBSE
27 जुलाई से 04 अगस्त तक सैकेण्डरी (शैक्षिक) एवं 23 अगस्त तक संचालित होगी डी.एल.एड. की परीक्षाएं

27 जुलाई से 04 अगस्त तक सैकेण्डरी (शैक्षिक) एवं 23 अगस्त तक संचालित होगी डी.एल.एड. की परीक्षाएं | Haryana Board

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (Haryana Board) ने सीनियर सैकेण्डरी एक विषय की एक दिवसीय (शैक्षिक) परीक्षा 26 जुलाई एवं सैकेण्डरी (शैक्षिक) व डी.एल.एड. (नियमित/रि-अपीयर/मंर्सी चांस) जुलाई-2023 की परीक्षाएं 27 जुलाई से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षाओं का संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में गत दिनों भारी बारिश/ बाढ़ के चलते 20 व 21 जुलाई से आरम्भ होने वाली जुलाई-2023 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई, 2023 को करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर की परीक्षाएं 27 जुलाई से आरम्भ होकर 04 अगस्त, 2023 तक संचालित होंगी। Haryana Board

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि डीएलएड के प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 व 2022 की प्रथम वर्ष नियमित व रि-अपीयर तथा प्रवेश वर्ष-2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 मर्सी चांस प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 जुलाई से आरम्भ होकर 22 अगस्त, 2023 तक संचालित करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 की द्वितीय वर्ष नियमित व रि-अपीयर तथा प्रवेश वर्ष- 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 की मर्सी चांस द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 28 जुलाई से आरम्भ होकर 23 अगस्त, 2023 तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगा। Haryana Board

यह भी पढ़ें:– दिल्ली विश्वविद्यालय : श्री गंगानगर की युक्ति चांडक ने किया टॉप