मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में व श्रम मंत्री अनूप धानक की गरिमामयी उपस्थिति में वर्चुअली शिलान्यास किया गया
- 45 करोड़ रुपए की लागत से उकलाना में थ्री लेन रेलवे ओवर ब्रिज बनने से होगा विकास, जनता को मिलेगा बड़ा फायदा : मंत्री अनूप धानक | Uklana News
उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक के कड़े प्रयासों के बाद मंगलवार को उकलाना में लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से उकलाना-भुना मुख्य मार्ग पर (जाखल-हिसार रेलवे मार्ग पर) थ्री लेन साढ़े 10 मीटर चौड़ा रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में व श्रम मंत्री अनूप धानक की गरिमामयी उपस्थिति में वर्चुअली शिलान्यास किया गया। इस रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से उकलाना शहर, उकलाना गांव व आसपास के क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है। Uklana News
श्रम मंत्री अनूप धानक ने बताया कि लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से उकलाना-भुना मुख्य मार्ग पर थ्री लेन साढ़े 10 मीटर चौड़ा रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाएगा। जिसका आज वर्चुअली शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज बनने से उकलाना का विकास होगा और क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। श्रम मंत्री अनूप धानक ने बताया कि उकलाना में चंडीगढ़-सिरसा मुख्य मार्ग पर जाखल-हिसार रेलवे मार्ग पर लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले थ्री लेन साढ़े 10 मीटर चौड़ा रेलवे ओवर ब्रिज की कुल लम्बाई 1132 मीटर होगी और कुल 23 पिलर लगाए जाएंगे। Uklana News
पिलर से पिलर की दूरी 30 मीटर की होगी। फतेहाबाद साइड में 11 पिलर तथा कैथल साइड में 12 पिलर लगाए जायेंगे और 2 कॉमन पिलर लगाए जाएंगे। रिटर्निंग वाल की कुल लंबाई 383.93 मीटर होगी। जिसमें फतेहाबाद की साइड 190 मीटर को लम्बाई तथा कैथल साइड की लंबाई लगभग 193 मीटर होगी । फतेहाबाद की तरफ रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई लगभग 550 मीटर होगी तथा कैथल की तरफ लंबाई लगभग 583 मीटर होगी। रेलवे क्षेत्र में लम्बाई लगभग 88 मीटर होगी। रेलवे ओवर ब्रिज थ्री लेन बनेगा जिसकी चौड़ाई साढ़े 10 मीटर की होगी।
श्रम मंत्री अनूप धानक ने बताया कि लगभग 45 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अब शुरू हो जाएगा। इस रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से चंडीगढ़-सिरसा मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रोसिंग पर लगने वाले जाम से स्थायी मुक्ति मिलेगी और उकलाना क्षेत्र के लोगों की रेलवे ओवर ब्रिज बनवाने की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था जो अब पूरा हो गया है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद किया। Uklana News
यह भी पढ़ें:– नेहा बनी हौसले की मिसाल, जिंदादिली से कर रही कैंसर की बीमारी का सामना