निष्पक्षता और पारदर्शिता से होगी आरएचबी की परीक्षा : पवन अरोड़ा
- 258 पदों के लिए आवासन मंडल में होगी सीधी भर्ती | Jaipur News
- ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से प्रारंभ | Jaipur News
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि मंडल में विभिन्न 258 पदों के लिए होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा-2023 पूर्णतया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा में पास कराने के बदले रिश्वत या अनुचित मांग के झांसे में ना आएं। उन्होंने कहा कि प्रलोभन देने वाले या अनुचित मांग करने वालों के खिलाफ प्रमाण सहित निकटतम पुलिस स्टेशन में एफआरआर दर्ज कराई जा सकती है। Jaipur News
इन पदों के लिए होगी ऑनलाइन भर्ती परीक्षा
आयुक्त ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर (सहायक प्रोग्रामर (एल-10) के 6, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (सूचना सहायक) के 18, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (सिविल) के 100, परियोजना अभियन्ता (कनिष्ठ) (विद्युत) के 11, वरिष्ठ प्रारूपकार के 4, कनिष्ठ प्रारूपकार 10, विधि सहायक (कनिष्ठ विधि अधिकारी) 9, कनिष्ठ लेखाकार के 50 और कनिष्ठ सहायक के 50 (कुल 258) अराजपत्रित पदों के लिए सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (सी-डैक, भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था) के माध्यम से सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। पूर्णतया ऑनलाइन होने वाली इस परीक्षा में किसी भी तरह की ओएमआर शीट का उपयोग नहीं किया जाएगा। राजस्थान आवासन मंडल निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा संपादित कराने के लिए संकल्पित और कटिबद्ध है।
9 सदस्यीय कमेटी की निगरानी में होगी परीक्षा
पवन अरोड़ा ने बताया कि सीधी भर्ती परीक्षा के सुचारू और सफल संचालन के लिए मंडल सचिव सहित 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो की परीक्षा से जुड़ी तमाम कार्यवाही और घटनाक्रम पर कड़ी और पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा एजेंसी भी पूरी तरह मुस्तैद और सजग रहेगी।
सी-डैक को मिला आरएचबी की परीक्षा का जिम्मा
आवासन आयुक्त ने बताया कि सी-डैक भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन एक मात्र ऐसी स्वायत्तशासी संस्था है, जो स्वयं परीक्षा सॉफ्टवेयर तैयार एवं डवलप करती है, इनका परीक्षा सॉफ्टवेयर विश्वसनीय माना जाता रहा है। विगत 7 वर्षों में सी-डैक ने भारतीय सेना, इन्डियन नेवी, कोस्ट गार्ड, अग्निवीर और तमिलनाडु पावर एनर्जी आदि में भी भर्ती करवायी है। सी-डैक द्वारा विगत 5 वर्षों में लगभग 50 परीक्षाएं आयोजित कर लगभग 70 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा ली गई है। संस्था द्वारा सम्पन्न करवायी गयी भर्तियों में अब तक कोई भी न्यायिक वाद दायर नहीं हुआ है।
परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए वेबसाइट देखें
पवन अरोड़ा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के सुचारू संपादन के लिए rhbexam.in वेबपोर्टल बनाया गया है, जिसका लिंक आवासन मण्डल की वेबसाइट urban.rajasthan.gov.in/rhb पर भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिये वांछित शैक्षणिक योग्यता, आयु-सीमा, पदों का वर्गीकरण, परीक्षा-शुल्क, अन्य शर्तें, परीक्षा-पैटर्न, पाठयक्रम, वेतन श्रृंखला एवं आवेदन प्रक्रिया इत्यादि की सूचना उपरोक्त वेबपोर्टल पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जुलाई से प्रारंभ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के संबंध में समय-समय पर आवश्यक सूचनाएं rhbexam.in वेबपोर्टल पर उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना के लिए हैल्पलाइन (प्रातः 10 से सायं 7 बजे तक) 9363322818/0141-2740064 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री गहलोत ने कॉन्स्टेबल भर्ती जैसे लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय