Pakistani Seema Haider: सीमा हैदर का प्लान हुआ ऐसे तैयार! टीएस की पूछताछ जारी

Pakistani Seema Haider
Pakistani Seema Haider: सीमा हैदर का प्लान हुआ ऐसे तैयार! टीएस की पूछताछ जारी

नोएडा। Pakistani Seema Haider: सीमा हैदर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का पहचान पत्र अब जांच के दायरे में आ गया है। यूपी आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) की टीम अब पहचान पत्र को लेकर सीमा हैदर पर सवाल दाग रही है।

Pakistani Seema Haider
Pakistani Seema Haider: सीमा हैदर का प्लान हुआ ऐसे तैयार! टीएस की पूछताछ जारी

जानकारी के अनुसार यह पहचान पत्र 20 सितंबर 2022 में जारी किया गया था। अर्थात ATS टीम सीमा हैदर से पूछ रही है कि आखिर इतनी देरी से क्यों पाकिस्तानी नागरिकता पहचान पत्र बनावा? पहचान पत्र तो जन्म के साथ ही बनवाए जाते हैं। सीमा हैदर अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते बिना वीजा के अवैध रूप से भारत आई थी। Pakistani Seema Haider

गौरतलब हैं कि समय बीतने के साथ पाकिस्तानी सीमा हैदर की कहानी कर्इं मोड़ आते देखे जा रहे हैं। सीमा हैदर की बातों पर अब शक पैदा रहा है। सीमा हैदर के बारे में मीडिया पर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। जो बताती हैं कि ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है। इस कहानी के पीछे कुछ और छिपा हुआ है। Pakistani Seema Haider

जानकारी के अनुसार सीमा हैदर पाक के सिंध में रहती थी। इस दौरान ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में रहने वाले सचिन मीणा से नेपाल में शादी की फिर वह भारत आई। बिना पासपोर्ट के भारत में आई।

उत्तर प्रदेश एटीएस को अंदेशा है कि सीमा हैदर को कहीं कोई गाइड तो नहीं कर रहा है। यूपी एटीएस को ये पता नहीं चल पाया कि सीमा हैदर के परिवार में कितने लोग है? फिलहाल एटीएस टीम को यह भी नहीं पता चल पाया कि सीमा हैदर के ससुराल व मायके दोनों जगहों पर कितने लोग हैं? बरहाल टीम सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है।

OP Rajbhar Joins NDA: 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को लगा बड़ा झटका