Happy Birthday Ishan Kishan: भारत के युवा विकेटकीपर ईशान किशन (Ishan Kishan) 18 जुलाई को अपना 25 वा जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। ईशान किशन भारत के दूसरे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 16वे खिलाड़ी है जिन्होंने अपने जन्मदिन पर डेब्यू किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत की ओर से ईरान किशन से पहले गुरशरण सिंह एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अपने जन्मदिन के रोज डेब्यू किया था। उन्होंने 1990 में हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दे कि धवन ने पहले वनडे के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को वनडे डेब्यू का अंडर-19 विश्व कप में भारत की कप्तानी कर चुका है और आईपीएल में लगातार बल्ले से रन बरसाता आ रहा है।
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए, वनडे मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करके दोहरा शतक जड़ने वाले ईसान किशन को बचपन से ही पढ़ाई में काम और क्रिकेट में ज्यादा रुचि थी। दरअसल बहुत कम उम्र में ही ईशान ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्हें इसके लिए प्रेरित किया था उनके भाई राज किशन ने, क्रिकेट के अलावा ईशान को टेबिल टेनिस और बिलियर्ड्स खेल खेलना पसंद है खेलों में ज्यादा इंटरेस्ट रखने वाले ईशान ने पढ़ाई कितने की है और कहां से की एवं क्या है इनका करियर चलिए जानते हैं। Ishan Kishan Birthday
जन्म: ईशान का पूरा नाम ईशान प्रणव कुमार पांडे किशन है। उनका निक नेम डेफिनेट है। ईशान को बचपन से ही क्रिकेट का बहुत शौक था। क्रिकेट का शौक रखने वाले ईशान का जुलाई 1998 को नवादा, पटना में हुआ था।
फैमिली: ईशान किशन के पिता का नाम प्रणव कुमार पांडे हैं और वे एक बिल्डर हैं। उनकी मां का नाम सुचित्रा है और सुचित्रा एक हाउसवाइफ है। ईशान के बड़े भाई का नाम राजकिशन है और वह भी क्रिकेट खेलते हैं। राजकिशन ने स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेला है किसान को इस क्षेत्र में बढ़ने के लिए उन्होंने ही प्रेरित किया है।
शिक्षा:ईशान की स्कूलिंग दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना से हुई है। जानकारी के मुताबिक ईशान को छोटी उम्र से ही क्रिकेट में ज्यादा रूचि थी और वह पढ़ाई को सीरियसली नहीं लेते थे। इसी के कारण उन्हें कई बार क्लास से भी निकाला गया क्योंकि वह नोटबुक पर क्रिकेट फील्ड ड्रा करते थे और टीचर की शिकायत थी कि वे पढ़ाई के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है ।
IND vs WI: 80 गेंदों के बाद जड़ा चौका! फिर भी जश्न क्यों? जानें विराट कोहली के जश्न का राज!
स्कूल के बाद किसान ने कॉलेज ऑफ कॉमर्स पढ़ाई की बचपन से ही था क्रिकेट खेलने का शौक
ईशान को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति दीवानगी थी। उन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था। एक बार तो नौबत यहां तक कि
उन्हें स्कूल से भी निकाल दिया गया था। उनके पिता का कहना है कि ईशान शुरू से ही पढ़ाई में कमजोर था। क्रिकेट के कारण स्कूल डीपीएस से हमेशा गायब रहते थे। इसी कारण 9 वीं क्लास में उन्हें स्कूल से बहार कर दिया गया। जैसे तैसे कर उन्होंने दानापुर के एक स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की। कुमार संतोष कुमार और उत्तम मजूमदार के साथ ही बड़े भाई राज किशन ने भी ईशान की प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई और आज वो ईशान युवाओं का हीरो बन चुका है।
ईशान किशन युवाओं के उभरते बल्लेबाज में से एक माने जाते हैं | Ishan Kishan Birthday
बता दें कि ईशान किशन की गिनती भारत के उभरते हुए बल्लेबाज में की जाती है और उन्हें देश का भविष्य भी कहा जाता है। ईशान ने 2021 को 14 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था और अपने पहले ही टी20 में अर्धशतक जमाया था। ईशान दूसरे ऐसे भारतीय और 16वे खिलाड़ी है जो अपने जन्मदिन के दिन डेब्यू कर रहे थे। भारत की तरफ से उनसे पहले गुरशरण सिंह ने 1990 में हेमिल्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने जन्मदिन के दिन डेब्यू किया था।
बखूबी निभाई थी कप्तानी पारी
बता दें कि ईशान ने 2016 में अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी और वे टीम को फाइनल में ले कर गए थे। लेकिन, फाइनल में वह टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। हालांकि, उन्होंने यहां से साबित कर दिया था कि उनमें नेतृत्व करने की क्षमता है और साथ ही एक बड़ा बल्लेबाज बनने की काबिलियत। इसी विश्व कप के बाद से वह आईपीएल में कदम रखने में सफल रहे थे।
ओपनर ईशान ने एक बड़ी उपलब्धि
भारतीय खिलाड़ी ईशान किशन को गुजरात लायंस ने आईपीएल 2016 में 35 लाख रुपये में खरीदा था। इसके बाद वे 2017 में इसी टीम का हिस्सा रहे। ईशान किशन को IPL 2018 में मुंबई इंडियंस ने 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि इसमें वे ज्यादा रन नहीं बना सके। ईशान ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 90 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2324 रन हैं। IPL 2023 में ओपनर ईशान ने एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली। वह सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं।