अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव आलमगढ़ में पड़ोसी खेत मालिक बुधराम को कुल्हाड़ी मार कर घायल करने के बाद खुद कीटनाशक दवा का सेवन करने वाले करीब 42 वर्षीय बूटा सिंह की बीती रात उपचार के दौरान फरीदकोट में मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर बुधराम के खिलाफ पहले से ही दर्ज मामले में धारा 306 की बढ़ोत्तरी कर कार्रवाही शुरु कर दी। Abohar News
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह गांव आलमगढ़ निवासी बूटा सिंह पुत्र सुलखन सिंह का पड़ोसी खेत मालिक बुधराम के साथ झगड़ा हो गया था। उसने बुधराम के कंधे पर तेजधार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। इसके बाद खुद खेत में बने कमरे में रखी कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। Abohar News
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे फरीदकोट रेफर कर दिया था। लेकिन बीती रात बूटा सिंह ने फरीदकोट में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिसका पता चलते ही पुलिस ने उसके शव को अबोहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उसके बेटे कर्मदीप सिंह के बयान पर बुधराम के खिलाफ पहले से ही दर्ज मामले में धारा 306 की बढ़ोतरी करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– नहाते समय करंट लगने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत