सरसा (सच कहूँ न्यूज))। Sirsa Flood: सरसा में घग्गर नदी पूरे उफान पर है जिससे सरसा में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है लेकिन उस खतरे को पहले ही भांप कर उसे टालने के लिए शाह सतनामजी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के जांबाज सेवादार घग्गर के किनारों को मजबूत करने के लिए पूरी जी-जान से जुटे हुए हैं ताकि किसी को कोई परेशानी ना आए। डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार प्रशासन के साथ पूरी मेहनत व लगन से घग्घर को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
बोरियों में मिट्टी भरकर गहरे पानी में उतरकर घग्घर के किनारों को मजबूत कर रहे हैं। इस राहत कार्य में सरसा, कल्याण नगर समेत कई ब्लॉकों से सैकड़ों की संख्या में सेवादार घग्घर नदी पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं। 85 मैंबर जिम्मेवार राकेश बजाज इन्सां का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मिलकर सारा काम प्रशासन के सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर 85 मैंबर यादवेंद्र इन्सां, रामपाल इन्सां, सरसा जिम्मेवार सेवादार कस्तूर इन्सां, मंगत मित्तल इन्सां, आई टी विंग जिम्मेवार सेवादार आकाश इन्सां, अमित इन्सां, प्रवीण इन्सां, सुखराज इन्सां, विशाल इन्सां एवं सैंकड़ों की संख्या में सेवादार कड़ी मशक्कत करके घग्घर के बांध को बांधने में लगे हुए हैं। सेवादारों ने अब तक लगभग 300 फीट तक घग्घर के किनारों को मजबूत कर दिया है और बाढ़ के खतरे को काफी हद तक कम कर दिया है।