शिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्तो ने भगवान शंकर का किया जलाभिषेक

Mirapur
Mirapur शिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्तो ने भगवान शंकर का किया जलाभिषेक

मीरापुर। (कोमल प्रजापति) शिवरात्रि के पर्व पर शिवभक्तो एंव कावडियो ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। युवा कावडियो ने देश में सुख शांति व विकास के लिये प्रार्थना की। सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भलहेडा में जनपद के आला अधिकारियो ने पहंुच कर जलाभिषेक किया।

सावन की शिवरात्रि पर्व पर ऐशिया प्रसिद्ध सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भलहेडा में कावडियो ने हरिद्वार, ऋषिकेश, गौमुख से पवित्र गंगाजल लाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। मंदिर परिसर में प्रातः 4 बजे से ही शिवभक्तो का तांता लग गया था जो देर शाम तक चलता रहा। मंदिर में लाखो शिवभक्तो ने भगवान शंकर को गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, पंचामृत, फल व वस्त्र आदि अर्पित कर पूजा अर्चना की। मंदिर में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निरवाल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुकतीर्थ से गंगाजल लाकर भगवान शंकर का जलाभिषेक कर जनपद में आ रही प्राकृतिक आपदा से मुक्ति के लिये प्रार्थना की।

जलाभिषेक के समय इनके साथ इन्द्रपाल कश्यप, सचिन ठाकुर, अजय कृष्ण शास्त्री, दिनेश सैनी, वीरपाल सहरावत, दिनेश धीमान, पंकज माहेश्वरी, सुरेन्द्र प्रधान, सतेन्द्र चौधरी, रवि शर्मा, अरूण शर्मा, मोहन सैनी, भीष्म सिंह आदि लोगो ने भाग लिया। मंदिर में एडीएम गजेन्द्र सिंह, एसडीएम जानसठ अभिषेक कुमार ने भी भगवान शंकर का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रवेन्द्र यादव भारी पुलिसबल के साथ मंदिर परिसर में मौजूद रहे।

मंदिर की व्यवस्था बनाने में पुष्पेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र गर्ग, पं. अंकर कुमार, कृष्णपाल सैनी, गुड्डू चौधरी, जगपाल, मनोज, प्रवीण, विपिन, मुदित शर्मा, विशेष, दीक्षित, विशाल, नवनीत, नैनसिंह, कलीराम ,वंश,सतपाल आदि सक्रिय रहे। मीरापुर के कच्चा पक्का शिव मंदिर, शीतला माता मंदिर, योगमाया मंदिर, गंगा मंदिर, काली मंदिर, शिव मंदिर मैन बाजार, सैनी शिव मंदिर, भूमिया मंदिर, पंचायती मंदिर में प्रात काल से ही शिवभक्तो की कतारे लग गई थी। भक्तो ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर उन्हे विभिन्न प्रकार के वस्त्र व पूजा सामग्री अर्पित कर भगवान शंकर की विशेष आरती की।