Food For Heart Health: आजकल आपकी दिनचर्या पर आपके खानपान का ज्यादा प्रभाव पड़ता है। अगर खानपान सही ना हो तो आपको विभिन्न प्रकार की समस्याएं घेर सकती है जिनमें दिल की बीमारी मुख्य तौर पर शामिल है। आज के दौर में खराब खानपान के कारण ही क्या बुजुर्ग और क्या युवा, सब हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हाइपरटेंशन के शिकार हो रहे हैं। नतीजतन उनकी मौत भी हो जाती है। दिल की बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए आप अपनी डाइट में कुछ अच्छे फूड को शामिल कर सकते हैं और दिल की समस्याओं से बच सकते हैं। आइए आज हम आपको उन खाद्य पदार्थों के बारे में बताएंगे जिनके सेवन से दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है। Heart Cure Diet
जिन खाद्य पदार्थों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनके सेवन से दिल की बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। अगर आप अपनी डाइट में ये खास चीज जिसे अखरोट कहते हैं, को शामिल कर लेते हैं तो ये आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल काफी कम कर सकता है, जिसकी मदद से आप दिल की बीमारियों के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं। बता दें कि अखरोट में फाइबर, ओमेगा-3 और फैटी एसिड होते हैं। इनकी मदद से बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कम किया जा सकता है। ये आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
Dry Cough से परेशान? सूखी खांसी को दूर करने में कारगर हैं ये 3 घरेलू नुस्खे
दिल के रोगियों के लिए संतरा बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए दिल के रोगों के जोखिम को कम करने के लिए आपको संतरा जरूर अपनी डाइट में शामिल करें। क्योंकि संतरे में विटामिन सी और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इनकी मदद से आप अपना ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रख सकते हैं। इससे ब्लड वेसल्स स्वस्थ रहता है और हाई बीपी की समस्या को कम करता है। बता दें कि जब आपका बीपी कंट्रोल में रहेगा तो दिल से जुड़ी बीमारियां आपके नजदीक भी नहीं फटकेंगी। Food For Heart Health
अपनी डाइट में आज ही शामिल करें…फ्लैक्स सीड, जिसे अलसी के नाम से भी जाना जाता है। इसके सेवन से आप बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर काफी हद तक कम कर सकते हैं। क्योंकि इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड सहित एंटीआॅक्सीडेंट भी पाया जाता है। जो ब्लड फ्लो को सही करता है। इसी के साथ लो फैट दही खाना भी काफी लाभदायक हो सकती है। इसमें पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में होता है, जिसके नियमित सेवन से हार्ट रेट सही रहता है।
दिल की बीमारियों से बचाव के लिए आपको हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन जरूर करना चाहिए। इस आज से ही अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। इसमें विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। आयरन, कैल्शियम, फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी जो हृदय रोग की समस्या को कम कर सकते हैं। इन सब को खाने से आॅक्सीजन रिच ब्लड आपके हार्ट तक आसानी से पहुंचता है। ये ब्लड वेसल्स को भी खोलने में मददगार साबित होते हैं। इसके लिए आप अपनी डाइट में पालक, सरसों का साग, ब्रोकली, ल्यूटस शामिल कर सकते हैं।
Black Pepper Side Effects: काली मिर्च का अत्याधिक सेवन, खराब कर सकता है आपका जीवन!
नोट: लेख में दिए गए सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है। बताई गई विधि, तरीकों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह अवश्य