टीकरी लेखपाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
बागपत। टीकरी कस्बे में दो माह पहले लेखपाल प्रवीण राठी की अनैतिक संबंध में आड़े आने पर की गई थी। पुलिस ने युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। युवती के अपने तहेरे भाई से अनैतिक संबंध थे। घटना में प्रयुक्त डंडा और बाइक बरामद किया।
टीकरी कस्बा निवासी लेखपाल प्रवीण राठी 14 मई की रात लापता हो गया था। 19 मई को कस्बे के जंगल में लेखपाल का शव ईंख के खेत में पडा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लेखपाल की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। पुलिस ने बिसरा सुरक्षित कर लिया था। घटना के खुलासे के लिए एसओजी समेत दो टीमें लगी हुई थी। थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतक के नजदीकियों को एक एक कर पूछताछ के लिए बुलाना शुरू किया तो धीरज राठी थाने नहीं पहुंचा और दिल्ली चला गया। उसने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने शक के आधार पर उसके मोबाइल की डिटेल खंगाली तो कड़ियां जुड़ती चली गई।
पुलिस ने धीरज राठी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना करना कबूल कर लिया। बताया कि धीरज के अपने ही कुटंबी चचेरी बहन के साथ अनैतिक संबंध थे। दोनों मृतक लेखपाल के घर के सामने एक घेर में रात्रि के समय मिलने आते थे। जिन्हे लेखपाल प्रवीण राठी ने देख लिया था और उसका जिक्र कस्बे में कई जगह लोगों के सामने कर दिया था। जिसपर धीरज ने चचेरी बहन के साथ मिलाकर लेखपाल की हत्या की योजना बनाई। युवती ने पहले लेखपाल को प्रेम जाल में फंसाया और 14 मई की रात को उसे घेर में मिलने के लिए बुला लिया।
रात्रि में साढ़े ग्यारह बजे के लगभग जब लेखपाल प्रवीण युवती से मिलने पहुंचा तो धीरज राठी पीछे से आया और लेखपाल के सिर में जोर से डंडा मार दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गया। फिर दोनों ने मिलकर लेखपाल को लात मारी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ने उसके शव को जंगल में फेंकने की योजना बनाई, लेकिन युवती पर शव नहीं उठा। इसके बाद धीरज ने युवती के भाई सचिन को घर से बुलाया और दोनों बाइक पर लेखपाल के शव को जंगल में फेंक आते। पुलिस ने धीरज राठी, सचिन व शिवानी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा, बाइक बरामद की है। तीनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से युवती को मेरठ कारागार व दो आरोपियों को जिला कारागार भेज दिया है।