Shivratri : भिवानी में बम भोले का भव्य स्नान

Shivratri
शिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की कतार।

छोटी काशी में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि का पर्व | Shivratri

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। शिवरात्रि (Shivratri) का पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया गया। छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी में भी श्रद्धालुओं ने देश व प्रदेश की सुख, समृद्धि के लिए मन्दिर में जलाभिषेक करते हुए प्रार्थना की। शनिवार सुबह से मदिरों में भारी भीड़ देखी गई। बम-बम भोले के जयकारें लगाते हुए शिव भक्तों ने श्रद्धा एवं उल्लास से यह पर्व मनाया। वहीं हरिद्वार से कावड़ लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं की तादाद भी इस बार गत वर्षों के मुकाबले अधिक देखी गई। Shivratri

भिवानी के प्रसिद्ध एवं प्राचीन जहरगिरी आश्रम के महंत डॉ. अशोक गिरी एवं जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ ने कहा कि भगवान शिव की आराधना आज शिव भक्तों द्वारा की गई है। किसी ने गंगाजल चढ़ाया तो किसी ने दूध तो किसी ने बेलपत्र आदि सामग्री से भगवान शिव की पूजा अर्चना की है। उन्होंने बताया कि यह पर्व शांति-सद्भावना को समर्पित कर मनाया जाता है जिससे कि प्रदेश व देश में अमन व शांति बनी रहे। Shivratri

यह भी पढ़ें:– घग्गर के पानी में घिरे लोगों की मदद के लिए जुटे डेरा श्रद्धालु