- अनियंत्रित बाइक से गिरी युवती घायल
- थल रोड पर भी एक घायल
Bulandshahr News: स्याना क्षेत्र में यकायक हुईं 3 सड़क दुर्घटनाओं (Kanwar Yatra) में एक 17 वर्षीय किशोर की जान चली गई, जबकि एक युवती व एक व्यक्ति घायल हो गया। शनिवार की प्रातः ग्राम चरोरा निवासी उज्जवल सैनी (17) सराय नहर पुलिस चौकी के निकट पेट्रोल पंप के सामने सड़क दुर्घटना के चलते बाइक से गिर गया। उज्जवल को गंभीर चोटे आई तथा उसे स्याना स्थित सरकारी अस्पताल पर लाया गया। उज्जवल शुक्रवार की शाम चरोरा से बृजघाट गया था तथा वहां से डाक कांवड़ लाते हुए सड़क दुर्घटना का शिकार बन गया। Bulandshahr News
चिकित्सकों ने उज्जवल की हालत गंभीर देख उसे उच्च चिकित्सा हेतु हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। हायर सेंटर बुलंदशहर पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में ही उज्जवल की मृत्यु हो गई। सड़क दुर्घटना में डाक कांवड़िया की मौत की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक के गांव का थाना क्षेत्र औरंगाबाद होने के चलते औरंगाबाद पुलिस से मामले की जानकारी की गई। औरंगाबाद थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि उज्जवल के ग्राम चरौरा पहुंचने पर परिजनों ने बताया कि सड़क दुर्घटना के चलते उज्जवल गंभीर रूप से घायल हो गया था। Bulandshahr News
उच्च चिकित्सा के लिए ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्याना कोतवाली पुलिस से जानकारी किए जाने पर बताया कि उक्त युवक के परिजनों ने घटना से संबंधित कोई सूचना नहीं दी। अस्पताल प्रशासन द्वारा ही कोतवाली पुलिस को उज्जवल के घायलावस्था में सीएचसी पर लाए जाने की जानकारी दी गई थी। उधर सुबह के वक्त ही करीब-करीब उसी स्थान पर ग्राम चरोरा के ही प्रवेश व उसकी बहन स्वाति अपने बहनोई रोहतास के साथ बाइक से आ रहे थे। अनियंत्रित हुई बाइक से स्वाति गिर गई। घायल स्वाति को स्याना के निजी अस्पताल पर भर्ती कराया गया। सड़क दुर्घटना की एक अन्य घटना रात्रि में थल इनायतपुर मार्ग पर हुई, जिसमें बुद्ध प्रकाश नामक व्यक्ति चोटिल हो गया। बुद्धप्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याना पर चिकित्सा दी गई।
यह भी पढ़ें:– घग्गर नदी में बढ़ी पानी की आवक, सुरक्षित क्षेत्रों में नागरिकों की शिफ्टिंग