दी धमकी: अब दो नहीं तो चार लाख देने पड़ेंगे और शिकायत की तो 5 लाख रुपए देने पड़ेंगे
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव रामपुरा ढिल्लों निवासी दंपति से दो लोगों द्वारा फोन पर अश्लील गालियां देने व दो लाख रुपए की फिरौती मांगने के आरोप में चोपटा थाना पुलिस (Police) ने केस दर्ज किया है। जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है, उनमें गोविंद निवासी गांव गुसांईयाना व कुलदीप निवासी गांव रामपुरा ढिल्लों शामिल हंै। पुलिस को दी शिकायत में गांव रामपुरा ढिल्लों निवासी नीलम पत्नी रमेश ने बताया कि बीती 12 जुलाई को सुबह उसके मोबाइल पर वीडियोकॉल से कॉल आई और कई मैसेज भी आए। Sirsa News
मैसेज करने वाले व्यक्ति ने दो लाख रुपए की फिरौती की मांग की और न देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे से 4 बजे तक उसके फोन पर कई फोन व मैसेज तथा वॉट्सएप कॉल, आॅडियो कॉल आई, लेकिन उसने नहीं उठाई। इसके बाद आरोपियों ने मैसेज कर कहा कि अब दो नहीं चार लाख रुपए देने पड़ेंगे और किसी से शिकायत की तो 5 लाख रुपए देने पड़ेंगे। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों से उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है। जिस वजह से वे उन्हें तंग कर रहे हंै। पहले भी कई बार पंचायतें हुई हैं और आरोपियों ने माफी मांगकर दोबारा गलती न करने का आश्वासन दिया, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। Sirsa News
रिश्तेदार बनकर कॉल करके दो लाख ठगे | Sirsa News
सरसा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शास्त्री कॉलोनी की गली डॉ. पी. दयाल वाली निवासी मुनीष अरोड़ा पुत्र कृपाल सिंह की शिकायत पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मुनीष अरोड़ा ने बताया कि 17 जून 2023 को उसके पिता के फोन पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आई, जिसे उसकी माता ने रसीव किया। कॉलर ने कहा कि वह उनका रिश्तेदार बोल रहा है, जिस पर उसकी मां ने उसे अपना रिश्तेदार समझा। इसके बाद उसने बताया कि वह आस्ट्रेलिया में मुसीबत में फंस गया है, उसे मदद की जरूरत है। उसकी मां ने इंकार कर दिया। कॉलर ने फिर से कॉल किया और बताया कि उसे 6 लाख रुपए की जरूरत है।
यदि व्यवस्था नहीं हुई तो आस्टे्रलिया पुलिस उसे व उसके मां-बाप को जेल में डाल देगी। उसने भरोसा दिलाने के लिए कहा कि वह साढ़े सात लाख रुपए भेज रहा है। उसने एक फर्जी रसीद भी व्हाट्सअप पर भेजी। उसने बताया कि दिल्ली में उनका एजेंट है, उसके बताए अनुसार पैसे भेज दो ताकि वह हमारा केस लड़ सकें। दिल्ली के बताए गए एजेंट ने एक खाते में पैसे जमा करवाने के लिए कहा, जिस पर उसके माता-पिता के संयुक्त खाते से 2 लाख 14 रुपए भेज दिए। अगले दिन फिर पैसे की मांग की गई, जिस पर फ्रॉड होने की आशंका हुई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कॉलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा ने बढ़ाए हाथ