मीरापुर। (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। महा शिवरात्रि (Maha Shivratri ) पर्व के अवसर पर पानीपत खटीमा राजमार्ग से गुजरने वाले कावडियों पर पुलिस अधिकारियों व ग्रामीणो ने पुष्पवर्षा कर फल व फ्रूटी वितरित की। सम्भलहेडा नहर पुल के निकट कावड मार्ग पर मीरापुर पुलिस द्वारा कावडियो के लिये एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कावडियो को निशुल्क जलपान, भोजन, दवाईयां, रहने की सुविधा प्रदान की जा रही है। Mirapur News
शुक्रवार को दोपहर मीरापुर थाना प्रभारी रवेन्द्र यादव एवं दर्जनो गणमान्य लोगो ने पानीपत खटीमा राजमार्ग से गुजर रहे कावडियो पर पुष्पवर्षा कर शिवभक्तो को फल, पानी की बोतले व फ्रूटी वितरित की। महा शिवरात्रि पर्व से एक दिन पूर्व हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने वाले कावडियो का सैलाब नहर पटरी पर पहंुच रहा है। कावडियो की सेवार्थ जगह जगह शिविर लगाये गये हैं।
उधर कावडियो के लिए चिकित्सा शिविर का उद्घाटन | Mirapur News
श्रीसिद्ध पीठ पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भलहेड़ा में अथर्व हॉस्पिटल एवं रियांश पैथोलॉजी लैब के संचालको द्वारा संयुक्त रूप से कांवड़ शिविर मेडिकल कैंप प्रारम्भ किया गया। इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन जानसठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार ने कहा चिकित्सा सेवा एक पुण्य कार्य है उन्होंने समस्त चिकित्सकों को इसके लिए बधाई दी और कहा कि वह निस्वार्थ भाव से कांवडियों की सेवा कर रहे हैं जो एक सराहनीय कदम है। डॉ आलोक व डॉ मनोज ने बताया मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया है जिसमे अनुभवी चिकित्सको द्वारा कावड़ियो का यथा सम्भव इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रवेंद्र कुमार, महेन्द्र कुमार तनेजा,अरुण शर्मा,अशोक कुमार,पुष्पेंद्र शर्मा,नरेन्द्र गर्ग, पण्डित अंकज कुमार, डॉ सोमपाल,विपिन राजवंशी,सुरेशपाल,कृष्णपाल आदि उपस्थित रहे। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– पंजाब पुलिस व ब्लैक कमांडो फोर्स ने की वाहनों की चैकिंग