30 कारों पर लगी काली फिल्मों को उतरवाया | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। राज्य के डीजीपी के आदेशों पर जिले की एसएसपी अवनीत कौर सिद्धू के मार्गदर्शन में पंजाब पुलिस तथा ब्लैक कमांडो फोर्स (Black Commando) द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी कर काली फिल्म लगी कारों की चैकिंग की जा रही है। जिसके तहत आज एक विशेष टीम ने सीतो रोड़ स्थित तहसील परिसर के सामने नाकाबंदी कर यहां से गुजरने वाली कारों की चैकिंग की। आज दो घंटे की नाकेबंदी के दौरान पुलिस टीम ने करीब 30 कारों की जांच करते हुए उसमें लगी काली फिल्मों को उतरवाया। उपस्थित कमांडोज ने बताया कि ज्यादातर स्कार्पियो व बोलेरो गाडियों पर यह काली फिलमें लगी थी। Abohar News
जबकि कुछ कारों में काले रंग की जालियां लगी थी जिनको लगाना गैर कानूनी है इसलिए इनको उतरवाते हुए कब्जे में लिया गया है। उन्होंने बताया के इस तलाशी का मुख्य मकसद असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना है। इधर थाना नंबर 1 के प्रभारी संजीव तरमाला ने बताया कि यह सभी नाके एसएसपी के आदेशों पर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त ने सभी वाहन चालकों को अपनी गाडियों व दोपहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंंबर प्लेटें लगाने के आदेश दिए हैं इसलिए उनकी शहरवासियों से अपील है कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों पर यह हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेटें लगवाएं। इन नंबर प्लेटों के बिनां वाले वाहनों के चालान काटने के साथ ही इनको जब्त भी किया जाएगा। उन्होंंने कहा कि बिना नंबरी वाहन को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। Abohar News
यह भी पढ़ें:– Yamuna River: कैराना में शांत होने लगी है ‘कालिंदी’ की उफनती लहरें