कॉलोनियों व गांवों में भरा पानी, छतों पर गुजारा कर रहे लोग | Haryana Flood
- कुरुक्षेत्र-पिहोवा मार्ग पर भारी जलभराव, लोगों में रोष
- बीमारी फैलने का भी है खतरा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। कुरुक्षेत्र की कई कॉलानियों और गांवों में भरे पानी का संकट लगातार गहराता जा रहा है। पिछले कई दिनों से अपने घरों की छतों पर बैठे स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं। वहीं सभी स्थानों पर प्रशासनिक सुविधाएं भी नही पहुंच पा रही हैं। बेशक लोगों को राहत देने की कुछ फोटो वायरल हो रही हों लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ ओर ही ब्यान कर रही है। ऐसे में आमजन परेशान हो रहा है। कुछ कॉलानियों के लोगों ने आंखों में दुख समेटे कहा कि न पीने को पानी है और न खाने का खाना और छतों पर बैठकर ही उनका समय गुजर रहा है। यह कब तक चलेगा, मालूम नहीं। Kurukshetra News
बता दें कि लिंडा ड्रेन के टूटने से कुरुक्षेत्र के दीदार नगर में पूरी तरह से पानी भर गया है। दीदार नगर की सभी गलियों व घरों में पानी भरा हुआ है। गांव नरकातारी के अलावा साथ लगते शांति नगर व आजाद नगर के कुछ क्षेत्र में भी पानी भरा हुआ है। वहीं कुबेर कॉलोनी, कीर्ति नगर, वशिष्ठ कालोनी, सरस्वती नगर, गांव खेड़ी मारकंडा में भी पानी भरा हुआ है।
डीसी बोले, अफवाह फैलाई तो होगी कार्रवाई | Haryana Flood
कुरुक्षेत्र के डीसी शांतनु शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर कुछ असामाजिक तत्वों ने 50 हजार क्यूसेक पानी हथिनी कुंड बैराज से छोडऩे की सूचना को वायरल किया है, जबकि यह झूठी सूचना है। इस प्रकार की झूठी अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कारंर्वाई भी की जा सकती है। उन्होने साफ किया कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक झूठा संदेश जिसमें, 50 हजार क्यूसेक पानी जो कि हथनी कुंड बैराज से छोड?े की बात कही है। अभी काला आंब के पास पानी पहुंचा है। इसके आज रात या कल सुबह तक कुरुक्षेत्र पहुंचने की संभावना है। यह पानी सेक्टरों सहित पूरे शहर में एंट्री करेगा। इस प्रकार की कोई भी जानकारी या सूचना प्रशासन की तरफ से जारी नहीं की गई है।
विधायक का 300 कार्यकतार्ओं की टीम गठन का दावा | Haryana Flood
बाढ के हालात में सरकार के नुमाईंदों को भी जनता का रोष झेलना पड़ रहा है। इसी बीच विधायक सुभाष सुधा ने दावा किया है कि दीदार नगर, कीर्ति नगर, वशिष्ठ कॉलोनी, खेड़ी मारकंडा व अन्य बरसात से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। उन्होने कहा कि इस व्यवस्था के तहत दीदार नगर के पास ही एक हलवाई को निरंतर खाना बनाने के लिए ड्यूटी लगा दी है। यहां से ताजा भोजन बनकर लोगों को घर-घर पहुंचाने का काम भाजपा के युवा नेता साहिल सुधा कर रहे है।
उन्होने कहा कि इस समय 300 से ज्यादा कार्यकर्ता और 1 दर्जन धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए कार्य कर रही हैं। वहीं विधायक पुत्र साहिल सुधा ने कहा कि विधायक सुभाष सुधा के आदेशानुसार बरसात से प्रभावित एक-एक व्यक्ति की मदद की जा रही है। इसके लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है और गहरे पानी में घर-घर जाकर लोगों की हर संभव मदद की जा रही है।
एनडीआरएफ सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रही लोगों को | Haryana Flood
जिले में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और मदद करने के लिए एनडीआरएफ के 50 सदस्यों की 2 टीमें पहुंची है। इन टीमों ने पिहोवा और कुरुक्षेत्र में लगभग 300 से ज्यादा लोगों को गहरे पानी से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया है। इसके अलावा दर्जनों लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने के साथ-साथ पशुओं तक का भी इलाज करवाने में मदद की है।
पहली टीम ने पिहोवा के अध्योया, दीवाना व आस-पास के डेरो से 96 लोगों जिनमें 15 महिलाएं, 11 बच्चें 2 नवजात बच्चों, 68 पुरुषों और एक पशु को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की दूसरी टीम ने दीदार नगर से लगभग 300 लोगों को गहरे पानी से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम किया। एनडीआरएफ टीम के कमांडिंग इंस्पेक्टर रमाकांत पटेल ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम लगातार लोगों की मदद करने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें:– गृह मंत्री ने बरसाती पानी निकासी को लेकर एसडीएम ऑफिस में की समीक्षा बैठक