बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ें अधिकारी, जलदाय मंत्री के अधिकारियों को निर्देश

Dr. Mahesh Joshi
प्रगतिरत पेयजल योजनाओं एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते जलदाय मंत्री

अपना मोबाइल फोन 24 घंटे चालू रखें फील्ड अभियंता | Dr. Mahesh Joshi

जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. महेश जोशी (Dr. Mahesh Joshi) ने कहा कि पेयजल आपूर्ति से जुड़ी आमजन की शिकायतों का निस्तारण समय पर हो एवं फील्ड अभियंता अपने मोबाइल फोन 24 घंटे चालू रखें ताकि पानी से जुड़ी समस्या का समाधान हो सके। जलदाय मंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त पानी से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के भी निर्देश दिये। साथ ही, कहा कि अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की रेंडम चेकिंग भी सुनिश्चित करें।

डॉ. जोशी मंगलवार को जयपुर शहर एवं जयपुर जिले की सभी प्रगतिरत पेयजल योजनाओं एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने प्रगतिरत योजनाओं को समय पर पूरी कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिये। साथ ही, कहा कि जिन कार्यों को प्राथमिकता से किया जाना है, उनके लिए कम समयावधि की निविदाएं आमन्त्रित कर समय पर कार्य पूर्ण किये जायें। उन्होंने विभिन्न लम्बित प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत करवाकर योजनाओं को धरातल पर लाने को कहा। मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरे करने एवं जयपुर शहर में चल रही बड़ी पेयजल योजनाओं खो-नागोरियान, हरमाड़ा एवं पृथ्वीराज नगर आदि की गति बढाने के निर्देश दिये।

शट-डाउन कम से कम लिया जाये | Dr. Mahesh Joshi

जलदाय मंत्री ने कहा कि बीसलपुर से जयपुर की ट्रांसफर मेन लाइन में लीकेज की स्थिति में कम से कम शट-डाउन लिया जाये, इसके लिए सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक मैकेनिजम विकसित किया जाये ताकि पेयजल आपूर्ति जारी रहे। उन्होंने कहा कि पाईप लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत समय पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत से जुड़े विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर खोदी गई सड़कों की मरम्मत एवं डामरीकरण समय पर करवाया जाये। Jaipur News

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, डॉ. सुबोध अग्रवाल, मुख्य अभियंता(ग्रामीण) आर. के. मीणा, मुख्य अभियंता (शहरी) के. डी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता(ग्रामीण) देवराज सोलंकी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जयपुर द्वितीय अजय सिंह राठौड़, जयपुर शहर, ग्रामीण एवं प्रोजेक्ट से जुड़े अधीक्षण अभियंता एवं अधिशाषी अभियंता उपस्थित रहे। Rajasthan News

यह भी पढ़ें:– नागौर का पालड़ी-भीलवाड़ा के उपनगर पुर का स्वास्थ्य केंद्र क्रमोन्नत