चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। Punjab Weather: पंजाब राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए, पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने लोगों को जल-जनित या वेक्टर-जनित बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य संबंधित एक सलाह जारी की है। पानी जमा होने से ऐसी बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए पानी को देखकर पीने की सलाह दी गई है।
चेतावनी देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉ. आदर्शपाल कौर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ऐसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए हमेशा प्रयासरत है और विभाग प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। उन्होंने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि चेतावनी का पूरी तरह से पालन करें और पीने के लिए केवल सुरक्षित पानी और विशेष रूप से उबला हुआ पानी ही इस्तेमाल करें। संक्रमण से बचने के लिए बार-बार साबुन से हाथ धोना जरूरी है।
संक्रामक रोगों से सावधान रहने की सरकार की चेतावनी | Punjab Weather
एडवाइजरी में कहा गया है कि बाढ़ के पानी में भीगे हुए खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि किसी को बुखार या दस्त होता है, तो उन्हें चिकित्सा शिविरों सहित सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का सहारा लेना चाहिए और बिना डॉक्टरी सलाह के स्वयं दवा नहीं लेनी चाहिए। यदि किसी क्षेत्र में किसी संक्रामक रोग के कई मामले होते हैं (अर्थात एक ही क्षेत्र में संक्रामक रोग के 3 से अधिक मामले), तो निकटतम स्वास्थ्य सुविधा को तुरंत सूचित किया जाना चाहिए।
एडवाइजरी में आगे बताया गया है कि बैक्टीरियल त्वचा संक्रमण आमतौर पर बाढ़ के दौरान दूषित पानी और कीड़ों के काटने से होता है और लोगों को ऐसे संक्रमण से बचने के लिए रबर के जूते और पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है। किसी भी प्रकार के उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य देखभाल सुविधा में जाना चाहिए। विभाग ने बाढ़ के पानी में न जाने की भी सलाह दी है क्योंकि बाढ़ के दौरान सांप का काटना भी आम बात है।
अगर आपको पानी में उतरना पड़े तो लंबे जूते पहनें। सांप के काटने पर मरीज को जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं। डॉ. आदर्श पाल ने संबंधित अधिकारियों को वेक्टर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए लार्विसाइड का छिड़काव करने का निर्देश दिया। उन्होंने आगे कहा कि राज्य मुख्यालय की टीम द्वारा हर समय सभी अभियानों की निगरानी की जा रही है।