जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जालोर जिले में करड़ा थाने के थानाधिकारी अमर सिंह एवं हैड कांस्टेबल प्रतापाराम को एक मामले में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की टोल फ्री हैल्प लाईन 1064 पर परिवादी ने शिकायत की कि पुलिस थाना करड़ा में दर्ज आबकारी अधिनियम के मुदकदमें में मुलजिम नहीं बनाने एवं गिरफ्तार शुदा मुलजिम से हिरासत में मारपीट नहीं करने की एवज में पुलिस निरीक्षक एवं थानाधिकारी अमर सिंह एवं हैडकांस्टेबल प्रतापाराम एक लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
इस पर एसीबी सिरोही इकाई के अतिरिक्त अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में शिकायत के सत्यापन के बाद सोमवार देर रात ब्यूरो टीम ने थानाधिकारी एवं हैड कांस्टेबल को परिवादी से एक लाख पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के महानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।