खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार) रोहतक रोड पर स्थित बिरला इंटरनेशनल स्कूल में प्री नर्सरी से दूसरी तक फ्रूट चाट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस गतिविधि को आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के फलों की जानकारी देना तथा उन फलों को खाने से प्राप्त होने वाले शारीरिक और मानसिक लाभ से अवगत कराना था। इस गतिविधि के दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी अपनी कक्षा अध्यापिकाओं के साथ मिल कर सभी फलों को बहुत ही आकर्षक तरीके से सुसज्जित कर के उनका प्रदर्शन किया। Kharkhoda News
बच्चों ने फलों से अलग अलग प्रकार की आकृतियाँ जैसे सर्कल, वर्ग, आयत आदि बनाई तथा नंबर, अल्फाबेट भी बनाये। इस प्रकार खेल खेल में बच्चों ने इंग्लिश, मैथ्स, इवीएस, सामन्य ज्ञान तथा आर्ट एंड क्राफ्ट आदि विषयों की जानकारी प्राप्त की। सभी अध्यापकों ने बच्चों को फलों के नाम, उनके रंग, आकार, प्रकार तथा उनसे प्राप्त होने वाले पोषक तत्वों के बारे में बताया तथा उन्हें किस प्रकार से लिखा और बोला जाता है ये भी सिखाया। बच्चों को सिखाया गया कि फलों को काटते समय हमे सबसे पहले फलों को अच्छी प्रकार से पानी से धों कर साफ़ करना चाहिए।
साफ़ सफाई तथा हाइजीन का ध्यान रखने के लिए एप्रन, दस्ताने तथा हैट पहनना चाहिए। सभी बच्चों ने स्टेज पर आकर अपने अपने पसन्दीदा फल के बारे मे जानकारी दी तथा उससे जुड़ी हुई विशेष जानकारियां सभी बच्चों के साथ साँझा की। इस दौरान विद्यालय कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया, निदेशक प्रवीण कुमार डागर तथा प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा उपस्थित रहे तथा उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से फलों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– कैराना के देवी मंदिर तालाब में मृत मिली सैकड़ों मछलियां