कई जगहों पर गाड़ियां डूबी, घरों में भरा पानी | Mohali News
मोहाली (सच कहूँ/एम.के. शायना)। पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश (Rain) ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार सुबह शुरु हुई बारिश सोमवार शाम तक जारी रही। पंजाब में शनिवार रात और रविवार को 57.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य 4.6 मिमी से 1151 प्रतिशत अधिक है। इसके साथ ही चंडीगढ़ में 24 घंटे में 322 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोमवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण मोहाली की ज्यादातर सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। चंडीगढ़ रोड, जीरकपुर रोड, पटियाला रोड, खरड़ समेत अन्य जगहों पर दो फुट तक पानी जमा हो गया है। Mohali News
जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही फेज 1, 8, बलौंगी समेत शहर के कई इलाकों में भी लोगों के घरों में पानी भर गया है। इस मौके पर लोग अपने घरों से पानी निकालने की जद्दोजहद करते दिखे। उधर, घग्गर नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया है। पुल पानी से भर गया है। जिससे नदी के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। मोहाली में हालात पर काबू पाने के लिए सेना बुलाई गई है। प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया है और निचले इलाकों में स्थित घरों को खाली करा लिया है।
मोहाली के डेराबस्सी स्थित गुलमोहर हाउसिंग सोसायटी में भारी बारिश से हालात खराब होते जा रहे हैं। वहां से डरावनी तस्वीरें सामने आई हैं। यहां कई सोसायटियों में पानी भर गया। बाढ़ के कारण लोगों को निकालने के लिए नावें बुलानी पड़ीं। पूरे पंजाब में निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
मुख्य सप्लाई पैनल में भरा पानी, जीरकपुर में बिजली गुल | Mohali News
भारी बारिश के कारण कई जगहों पर मुख्य सप्लाई पैनल में पानी भरने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। ऐसे में पीएसपीसीएल कर्मचारी किसी भी त्रुटि को सुधारने में असमर्थ हैं। इसके अलावा, पीएसपीसीएल जीरकपुर द्वारा जारी मोबाइल हेल्पलाइन नंबर का भी जवाब नहीं दे रहा है। पीएसपीसीएल जीरकपुर के एक अधिकारी ने बताया कि जब तक बारिश नहीं रुकती, तब तक फॉल्ट ठीक नहीं हो पाएगा। इसके साथ ही डिफेंस कॉलोनी स्थित पीएसपीसीएल कार्यालय में भी बारिश का पानी भर गया है, जिसके कारण कार्यालय को बंद करना पड़ा।
कार्यालय में रखे अभिलेखों को सुरक्षित स्थान पर रखने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही पीएसपीसीएल जीरकपुर के आॅफिस में भी बिजली सप्लाई बंद हो गई है. भारी बारिश के कारण जीरकपुर के वीआईपी रोड, गाजीपुर, एकेएस कॉलोनी, स्वास्तिक विहार, लोहगढ़, ढकोली आदि इलाकों में बिजली सप्लाई बंद हो गई है। Mohali News
यह भी पढ़ें:– नाबालिग को ले जाने के आरोपी को चार वर्ष की कैद