Night Routine For Diabetes Patient: शुगर की बीमारी एक खतरनाक एवं लाइलाज बीमारी है, जिसे समय रहते कंट्रोल नहीं किया जाता है तो विभिन्न प्रकार की बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है जैसे- हार्ट फेल, हार्ट अटैक, स्ट्रोक और डिमेंशिया आदि। बता दें कि शुगर के मरीजों का ब्लड शुगर हाई हो जाता है, जिसके कारण उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बीमारी में अगर सही खानपान और लाइफ स्टाइल दुरुस्त हो तो काफी हद तक इस बीमारी के प्रभाव को कम करने में मदद मिल सकती है। How To Control Blood Sugar
डायबिटीज भले ही एक गंभीर बीमारी हो, लेकिन अगर सावधानी बरतकर खानपान का ध्यान रखा जाए तो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल में लाना काफी आसान हो जाता है। आप भी अगर शुगर के रोगी हैं और ब्लड शुगर के लेवल को कम करना चाहते हैं तो हर रोज सोने से पहले ये काम अवश्य करने चाहिएं। How To Control Blood Sugar
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले आपको क्या करना है कि आपको देर रात को स्नैकिंग करना छोड़ना पड़ेगा। रात को कुछ भी ऐसा खाने से परहेज करें, जिससे शुगर के लेवल के बढ़ जाने का खतरा उत्पन्न होता है। Diabetes Easy Night Routine
बबूने के फूल की चाय: कैमोमाइल चाय आपको सोने में मदद करने, पाचन शक्ति को बढ़ाने से लेकर, हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने तक लाभ देती है। इसलिए ज्यादातर लोग आमतौर पर सोने से पहले कैमोमाइल चाय का सेवन करते हैं क्योंकि ये आपको नींद लेने में काफी मदद करती है। अत: आप भी आज से ही रात को सोने से पहले रोजाना एक कप बबूने के फूल की चाय पीने की आदत डालें। क्योंकि इस चाय में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीआॅक्सिडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में काफी मदद कर सकती है। Diabetes Easy Night Routine
7 भीगे बादाम, करें बढ़े हुए शुगर लेवल का काम तमाम। इसलिए रोजाना रात्रि में सोने से पहले 7 भीगे बादाम जरूर खाएं ताकि बढ़े हुए शुगर के लेवल को कंट्रोल किया जा सके। बादाम में ट्रिप्टोफैन और मैग्नीशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो नींद की क्वालिटी में सुधार करने का काम करते हैं। इसके अलावा, लेट नाइट फूड क्रेविंग को भी शांत करते हैं।
भिगा हुआ मेथी का बीज भी है बड़े काम की चीज। क्योंकि मेथी के दानों में हाइपोग्लाइसेमिक गुण पाया जाता है, जो ब्लड शुगर के लेवल को कम करने में मददगार होता है। शुगर के मरीजों को हर रोज रात को सोने से पहले पानी में भिगोया हुआ एक चम्मच मेथी दाना खाना चाहिए। इसके लिए आप सुबह की रात के लिए एक चम्मच मेथी के बीज भिगोकर रख दें ताकि रात को सोने से पहले उन्हें खाया जा सके और शुगर के लेवल को कम रखा जा सके।
आसनों का इंसान के जीवन में बड़ा ही महत्व है। रात के खाने के बाद और सोने से पहले हर इंसान को 15 से 20 मिनट वज्रासन में बैठना चाहिए। शुगर के मरीजों को तो रोजाना ये काम करना चाहिए। इससे न सिर्फ खाने को जल्दी पचाने और ब्लड सकुर्लेशन को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है, साथ ही ब्लड शुगर के लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद मिलती है। आसन तो शारीरिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने का सबसे उत्तम तरीका है।
नोट: लेख में बताई विधि, तरीकों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित स्पेशलिस्ट की सलाह जरूर लें। क्योंकि लेख में बताई गई जानकारी एक सामान्य जानकारी के लिए है। सच कहूँ इसकी पुष्टि नहीं करता है।
High Cholesterol: खून में जमा कोलेस्ट्रॉल तेजी से होगा कम, अगर खाली पेट ये चीजें खाई जाएं हरदम