Ottu Head: घग्गर का जलस्तर बढ़ा

Sirsa News
Suicide Attempt: बच्चे को लेकर नहर में कूद रही थी महिला, ओटू हेड के इंचार्ज ने पकड़ लिया हाथ और फिर...!

ओटू हैड मेंं पहुंचा एक हजार चार सौ क्यूसेक पानी | Ottu Head

रानियां (सच कहूँ/राजेंंद्र गाबा)। हिमाचल प्रदेश व पंचकुला में हुई भारी बरसात के बाद रविवार को घग्घर में बरसाती पानी पहुंच गया है। घग्घर (Ghaggar) में पानी आने की सूचना से किसानों मेंं खुशी का माहौल बन गया है। बीते वर्ष लगभग 10 जुलाई को घग्गर नदी में बरसाती पानी लबालब पहुंचा। जिससे किसानों ने सिंचाई का भरपूर फ ायदा उठाया। इस बार सावन के महीने के शुरूआत मेंं ही बरसात होने से बरसाती पानी हर जगह लबालब हो गया। इससे पहले किसानोंं की फसलें गर्मी के कारण मुरझाने लगी थी। जैसे ही रविवार को को घग्घर नदी में पानी आने की सूचना मिली तो आसपास के किसान घग्घर नदी पर पहुंच गए। Ottu Head

किसानों का मानना है कि बरसाती पानी पहुंचने से धान कि लगभग 17 हजार हेक्टेयर व नरमा कपास की 26 हजार हेक्टेयर फसल को भरपूर फायदा होगा। ओटू हेड के इंचार्ज ओमप्रकाश ने बताया कि खनोरी में 800 क्यूसेक, चांदपुर में 1300 क्यूसेक, और ओटू हैड पर अभी 1400 क्यूसेक पानी पहुंचा है। उन्होंंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रोंं में बारिश अत्याधिक होने से आगामी 72 घंटोंं मेंं कई गुणा पानी बढ़ जायेगा। अभी तक ओटू हेड से नहरोंं में पानी नहीं छोड़ा गया है। जैसे ही पानी ज्यादा आयेगा तो पानी को भूमि सिंचाई के लिए छोड़ दिया जायेगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहाड़ी इलाके में बरसात हो जाने के उपरांत घग्घर नदी में पानी बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि अभी कोई खतरा नहींं है। प्रशासन पुरी तरह से अर्लट है। उन्होंंने बताया कि खनोरी बांध पर पानी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें:– पानी का बहाव तेज, आम जनमानस नदी-नहरों से रखें दूरी: एडीसी