मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। नगर पंचायत अध्यक्ष जमील अहमद (Jameel Ahmed) के आवास पर कस्बे के समस्त सभासदो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर पंचायत में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिये विचार विमर्श किया गया। नगर पंचायत मीरापुर के अध्यक्ष जमील ने अपने आवास पर मीरापुर से समस्त 16 वार्डो के सभासदो सहित एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस दौरान सभासदों एवं चेयरमैन को आपसी मतभेदों को भुलाकर अपने-अपने क्षेत्र का विकास कराने को प्राथमिकता देने की बात कही। Mirapur News
चेयरमेन जमील अहमद ने कहा कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। चेयरमैन पूरे कस्बे का चेयरमैन हैं और सभासद पूरे वार्ड का सभासद है। इसलिए विकास में कोई भी विरोधाभास नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही नगर पंचायत के विकास कार्यों को लेकर, सभी सभासदों ने अपने-अपने प्रस्ताव दिए। जिसमें अपने-अपने वार्डों में जलभराव की समस्या, सीसी रोड, हैंडपंप, पीने के पानी और सफाई व्यवस्था आदि समस्याओं के बारे में विचार विर्मश किया गया। उन्होने कहा कि पिछले कई दिनो से लगातार बारिश होने के कारण नगर में जल भराव की समस्या पैदा हो गयी है। कस्बे में हर जगह दो फुट पानी खडा हो गया है। Mirapur News
इसकी निकासी के लिये कस्बे के सभी तालाबो पर पम्प लगाये गये हैं जिनसे पानी का निकास किया जा रहा है। कस्बेवासियों को पानी की समस्या से निजाद दिलाने के लिये प्रस्ताव पास किये गये हैं जिनपर जल्द कार्य शुरू किया जायेगा तथा एकजुट होकर नगर पंचायत मीरापुर को जिले में नम्बर एक नगर पंचायत बनाने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान सभासद पुत्र सुबोध कुमार, जितेन्द्र कुमार, शिव कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र, सभासद पति दिलशाद, सभासद पति सरताज सैफी, सभासद पति जमील अहमद, कपिल, शौकत अली, असलम राईन, दिलशाद बहादुर, सरफराज, शिवकुमार, शहजाद, राशिद, सभासद पति सलीम आदि मौजूद रहे। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में बरसात से हाल खराब, कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह