अधिकारियों को जल्द से जल्द नहर की मरम्मत करने का दिया आदेश
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। बीती रात मलूकपुरा नहर (Malakpur Canal) में आई दरार को देखते हुए रविवार को डिप्टी कमिशनर डॉ. सेनु दुग्गल स्वयं नहर पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द नहर की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह नहर सरहिंद फीडर से निकलने वाली अबोहर ब्रांच नहर से श्री मुक्तसर साहिब जिले से शुरू होती है। Fazilka News
नहर के ऊपरी हिस्से में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से यह नहर टूट गई है। उन्होंने कहा कि विभाग ने सरहंद फीडर के भुल्लरवाला हेड से पानी की निकासी कम कर दी है और जल्द ही पानी की इस कमी का असर कटाव स्थल तक पहुंचेगा, जिसके बाद विभाग नहर को बंद करने का काम शुरू कर देगा। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग ने मौके पर जेसीबी बुलाकर नहर के दूसरे किनारे को टूटने से बचाने की कार्रवाई की और नहर के किनारे को बचा लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। वहीं उन्होंने किसानों से अपील की कि अगर बारिश आये तो मोघा को बंद न करें। Fazilka News
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नहर निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि अन्य नहरों पर भी निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि किसी भी नहर में कोई दरार न हो। इस मौके एसडीएम आकाश बंसल के अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर 24 घंटे चलने वाला बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 01638—262153 है। जिलवासी बाढ़ से संबंधित किसी भी कठिन समय में इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में बरसात से हाल खराब, कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम की सलाह