संस्कृति पब्लिक स्कूल में किया वृक्षारोपण | Baraut News
बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। शनिवार को संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा बागपत (Baghpat) में अग्नि शमन अधिकारी दुश्यंत शर्मा के निर्देशन एवं नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर भाग लिया और वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन बचाने के लिए वृक्षारोपण अत्यन्त आवश्यक है। Baraut News
प्रबंधक विनीत शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ वृक्षारोपण से धरती का सोंदर्य भी बढता है। अग्निशमन अधिकारी दुश्यंत शर्मा ने सभी बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम चलते रहने चाहिए। आज के वृक्षारोपण में 500 पौधे रोपे गये। इस अवसर पर संतोष शर्मा, संगीता, अर्चना शर्मा, संजय शर्मा, हिना चौधरी, सोनम चौधरी, सरिता सिंह, निधी शर्मा, नीतू चौधरी, विनीत पंवार, सुनीता, अंजली, निधी रूहेला आदि का विशेष सहयोग रहा। Baraut News
यह भी पढ़ें:– Titanic Of The Sky: सिर्फ 35 सेकेंड और 36 जिंदगियां स्वाहा!