बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। देर रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्लोक कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी स्याना (Syana) कार्यालय/पेशी का औचक निरीक्षण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय/पेशी के अपराध रजिस्टर, Z-रजिस्टर की सभी प्रविष्टियां पूर्ण तथा अद्यावधिक रखने, नियमित रूप से अर्दली रूम करने तथा केस डायरियों को समय से मान्याया में दाखिल कराने को क्षेत्राधिकारी स्याना को निर्देशित किया गया।
महोदय द्वारा स्याना (Syana) सर्किल के थानों के विवेचकों का अर्दली रूम भी किया गया जिसमें विवेचकों को विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण शीघ्रता से निस्तारण, वांछित एवं एनबीडब्लू की गिरफ्तारी के साथ-साथ समय से आरोप पत्र प्रेषित कर प्रभावी पैरवी कर सजा के अन्तिम परिणाम तक पहुँचाने तथा 07 वर्ष से कम अवधि की सजा वाली धाराओं की विवेचनाओं को 1 सप्ताह के भीतर निस्तारित करने व महिला सम्बन्धी अपराधों में रिकार्ड न्यूनतम समय में विवेचनाओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित कर दोषियों को सजा दिलवाने को प्रभावी पैरवी करने को भी निर्देशित किया गया। चोरी के मुकदमों की विवेचनाओं में तकनीकी साक्ष्य तथा विधियों का प्रयोग कर अथक परिश्रम कर सफल अनावरण को आदेशित किया गया। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Independence Day celebrations : मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा बैठक