खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि मोदी (Modi) के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के करीब 09 साल तथा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार के करीब 08 साल के कार्यकाल में गरीब लोगों के उत्थान के लिए लागू की गई योजनाओं ने गरीब, ग्रामीण व मजदूर वर्ग के जीवन को खुशहाली में बदल कर रख दिया। आज देश में 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में राशन, 05 लाख तक मुफ्त में ईलाज करवाने की सुविधा, मुफ्त में पक्के मकान, शौचालय सहित हजारों योजनाएं ऐसी है जिनका सीधा लाभ आज गरीब लोगों को मिल रहा है। योजनाओं का लाभ उठाने वाले लाभार्थियों की राय को जानने के लिए कबीर भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया। Kharkhoda News
विधायक ने कहा कि गरीब का दर्द जानने वाली पार्टी ही गरीब व्यक्ति का कल्याण कर सकती है ना कि परिवारवाद वाली पार्टियां। मोदी जी ने खुद गरीबी में जीवन व्यतीत किया इै इसलिए उन्होंने अपने पिछले 9 साल के कार्यकाल में विकासपूर्ण नीतियों लाकर देश मे विकासशील परिवर्तन लाने का कार्य किया है, जिससे देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। पूर्व मंत्री कवित जैन ने कहा कि वर्ष 2013 में पूरे देश में भ्रष्टïाचार के खिलाफ आंदोलन चल रहा था, जिसमें देश का हर नागरिक शामिल होकर उस समय की सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरा था। Kharkhoda News
उसी समय नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व राष्टï्र निर्माण करने का वायदा जनता के सामने किया था और जनता ने उसे स्वीकार करते हुए उन्हें देश का प्रधानमंत्री बनाया। पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि किसी गरीब का हक न मारा जाए यही भाजपा सरकार का संकल्प है और इसी संकल्प के साथ भाजपा सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आज गरीब व्यक्तियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिल रहा है ताकि कोई दलाल किसी गरीब व्यक्ति को ठगने का कार्य न कर सके। Kharkhoda News
केन्द्र व हरियाणा सरकार ने योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए उन्हें ऑनलाईन किया, ताकि योजनाओं का सीधा लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गरीब लोगों के उत्थान के लिए प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना का विस्तारीकरण करते हुए चिरायु योजना की शुरूआत की, जिसके तहत परिवार पहचान पत्र में एक लाख 80 हजार से कम आय वाले परिवारों को 05 लाख रूपये तक फ्री ईलाज करवाने की सुविधा दी गई।
इस मौके पर भाजपा नेता आजाद नेहरा, रविन्द्र दिलावर, नवीन मंगला, परमवीर सैनी, भूपेन्द्र गहलावत, तरूण देवीदास, अशोक छाबड़ा, नीरज आत्रेय, प्रदीप गौतम, नवाब ङ्क्षसह, अशोक बागड़ी, राजपाल बामनिया, साहिल मल्होत्रा, आर्यन जांगड़ा, अमित जैन, नीरज ठरू सहित अनेक व्यक्तिव मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Weather Update: कितने दिन तक होगी बारिश? आईएमडी ने जारी किया अलर्ट