RBI Latest News: साल 2016 से प्रचलन में आए 2000 के नोटों को (500 Rupee Note) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने वापिस बाजार से खत्म करने का निर्णय लिया है। रिजर्व बैंक के अनुसार 2000 के नोट 23 मई से 30 सितंबर तक किसी भी ब्रांच से बदले जा सकेंगे। 2000 के नोटों का यह मामला आजकल बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है।
लेकिन इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री कभी भी 2000 रुपये के नोट को लाना नहीं चाहते थे लेकिन फिर जब उन्हें बताया कि 2000 के नोट कुछ समय के लिए लाए जा रहे हैं तो फिर उन्होंने इसकी स्वीकृति दे दी थी। उन्होंने 2000 के नोट को कभी भी गरीबों का नोट नहीं माना था। क्योंकि उन्हें पता था कि 2000 रुपये के नोटों से लेन-देन की बजाय जमाखोरी ज्यादा होगी।
PAN Card: अब नहीं चुरा सकते आप किसी की पहचान, मोदी सरकार ने किया ये प्रावधान!
पांच सौ रुपये पर आई बड़ी अपडेट | 500 Rupee Note
उधर दो हजार रुपये के नोट के बाद देश में सबसे बड़ा नोट 500 रुपये का रह गया है। इसलिए लोगों को 500 रुपये के नोट की असली और नकली की पहचान होनी चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार 500 रुपये के नोट के फ्रंट साइड में महात्मा गांधी की तस्वीर होती है। 500 रुपये के मूल्यवर्ग के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर भी होते हैं।
ये है 500 रुपये के असली नोट की विशेषता | RBI Latest News
- मूल 500 रुपये के नोट का आधिकारिक आकार 66 मिमी x 150 मिमी है।
- बीच में महात्मा गांधी का चित्र होगा।
- देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा।
- माइक्रो लेटर्स में ‘भारत’ और ‘India’ लिखा होगा।
- मूल्यवर्ग अंक 500 अंकित होगा।