Road Accident | शादी में शिरकत करने जा रहे थे मृतक
नारायणगढ़ (सुरजीत)। (Road Accident) अम्बाला जिले में नारायणगढ़ के समीप नारायणगढ़-साढौरा सड़क पर बुधवार को टवेरा और विपरीत दिशा से आ रहे एक टिप्पर ट्रक के बीच टक्कर में ट्वेरा सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि ट्वेरा में सवार लोग नारायणगढ़ के समीप मोली गाँव से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
मिली जानकारी अनुसार ट्वेरा गाड़ी में 11 लोग सवार थे, जो संजय पुत्र राम चन्द्र निवासी गाँव मौली (पंचकुला) में अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे। ये सभी अपनी ट्वेरा गाड़ी में सवार होकर यूपी में अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शिरकत करने के लिए सुबह गाँव मौली से रवाना हुए।
जैसे ही इनकी गाड़ी करीब 8 बजे गाँव अम्बली के पास पहुंची तो ओवरलोडिड टिप्पर के साथ भीषण टक्कर हो गई।
Road Accident | सात लोगों ने मौके पर तोड़ा दम
यह टक्कर टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्वेरा सवार सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिनमें करनाल के गाँव बरास निवासी मनू पुत्र बनी सिंह (50), लीला पुत्र बनी सिंह (40), हुक्म पुत्र प्रीतम सिंह (35 ), कामा पुत्र समय सिंह (37), अंग्रेज पुत्र जगमाल (40), सोनू पुत्र अमन (25) तथा धूम सिंह पुत्र भगीरथ (62), निवासी गांव बतौड (पंचकुला) और टिंकू (25) निवासी गांव भरेली शामिल थे। जबकि पंचकूला के गाँव मौली निवासी जोनी पुत्र शीश पाल (24), योगेश पुत्र रोहताश (12 ), विशू उर्फ अभिषेक पुत्र रोहताश (16) गाँव बागवाला गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल में से 2 को सैक्टर 32 चंडीगढ़ में रैफर किया गया है तथा 2 घायलों को पी.जी.आई. चंडीगढ़ में रैफर किया गया है। राहगीरों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।
घायलों को तुरन्त सिविल अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक जोरवाल, एसडीएम मोनिका गुप्ता, डीएसपी बराडा अनिल कुमार, तहसीलदार मुकेश अरोड़ा, राज्य मंत्री नायब सैनी के भाई चंदन सैनी, जिला परिषद् चेयरमैन सुरेन्द्र राणा दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में पहुंच कर मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।