तीन शातिर बाइक चोर युवक गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइकें हुई बरामद

Bulandshahr News
स्याना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। स्याना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार के नेतृत्व वाली पुलिस (Siyana Police) टीम ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। बरामद मोटरसाइकिल में दो मोटरसाइकिल स्याना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थीं, जिनसे संबंधित मुकदमे कोतवाली पर दर्ज हैं। पुलिस ने निकटवर्ती थाना बहादुरगढ़ क्षेत्रांतर्गत ग्राम सलारपुर निवासी आशीष चौहान व ढ़ोलपुर निवासीगण रोबिन तथा विशेष उर्फ छोटू नामक युवकों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पर सक्षम धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। Bulandshahr News

उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार (Devendra Kumar) ने दर्ज कराया है कि वे उपनिरीक्षक मोहित कुमार, हेडकांस्टेबल नीरज मलिक, सिपाहीगण रूप सिंह, नरेंद्र कुमार व सुरेंद्र सिंह के साथ सिंभावली बॉर्डर शिव मंदिर ग्राम रजापुर चौराहे पर चैकिंग कर रहे थे। सिंभावली की तरफ से दो मोटरसाइकिलों पर 3 युवक आते दिखाई दिए, जोकि पुलिस को देख पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे। बदमाश होने का शक होने पर पुलिस दल द्वारा दबिश देते हुए उक्त तीनों युवकों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक आशीष से बरामद मोटरसाइकिल को उसने अपने उक्त दोनों साथियों सहित मई माह में स्याना से चोरी किया जाना बताया।

रोबिन व विशेष से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में उक्त दोनों ने बताया कि तीनों ने उक्त मोटरसाइकिल फरवरी माह में करौठी ग्राम से चोरी की थी। उक्त तीनों ने सराय वाले बंबे पर दीवान रजापुर वाले के बाग के सामने बंबे के पास झाड़ियों में छिपाकर, कम दामों में बेचने के लिए रखी हुई चोरी की 4 मोटरसाइकिलें और बरामद कराईं। पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्तगण दोपहिया वाहनों को चोरी कर उन्हें कम दामों पर बेचकर अपना व परिवार का पालन पोषण करते हैं तथा वाहन चोरी के अभ्यस्त अपराधी हैं। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– विवाहिता के धर्मांतरण का आरोप, निकाह के बाद छोड़ा