बडौत सन्दीप दहिया। Harmful Food For Heart: सीने में दर्द भारीपन या जलन होना, चक्कर आना ,धड़कन कम या ज्यादा होना ये हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं ऐसे व्यक्ति को तुरंत हृदय रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। उपर्युक्त बातें बडौत मेडिसिटी हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ शोभित तोमर ने कैथ लैब और ह्रदय रोग विभाग के नवीनीकरण और विस्तारीकरण के अवसर पर पत्रकार वार्ता के दौरान बताई।
उन्होंने बताया कि अब हृदय रोग के मरीज को दिल्ली या मेरठ जाने की जरूरत नहीं है। अब यह समस्त सुविधाएं मेडिसिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध है ।मेडिसिटी हॉस्पिटल जनपद बागपत का एकमात्र हॉस्पिटल है जिसमें कैथ लैब व हृदय रोग विभाग की समस्त सुविधाएं उपलब्ध है। इस लैब की स्थापना 2022 में हुई थी जिसमें अब तक वे 60 मरीजों की एंजियोप्लास्टी कर चुके है। इस आधुनिक तकनीकीयुक्त लैब से कम से कम समय में ज्यादा परिपक्वता के साथ मरीज का इलाज कर उसकी जान बचाई जा सकती है। Harmful Food For Heart
डॉ शोभित तोमर ने बताया की वर्तमान समय में हृदय रोग से संबंधित केस बढ़ते जा रहे हैं। इस के प्रारंभिक लक्षण में सीने में दर्द भारीपन या जलन होना चक्कर आना धड़कन कम या ज्यादा होना आदि पाए जाते हैं ऐसे व्यक्ति को तुरंत ही इसीजी करा कर हृदय रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय मे भागदौड़ के कारण मानसिक तनाव, फ़ास्ट फ़ूड, तैलीय भोजन और शारीरिक अभ्यास की कमी के कारण हार्ट अटैक की संभावना व्यक्ति में बढ़ जाती है। हार्टअटैक से बचने के लिए व्यक्ति को हेल्दी डाइट, हरी सब्जियां, योग व व्यायाम,शुगर का कम प्रयोग, टहलना आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करना पड़ेगा। Harmful Food For Heart
मेडिकल डायरेक्टर डॉ मनीष तोमर ने बताया की कलेजे के दर्द को गंभीर रूप से ले। यह हार्टअटैक भी हो सकता है ।अगर दर्द बंद न हो तो तुरंत नजदीकी हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के अंतर्गत ह्रदय रोगियों का इलाज बड़ौत मेडिसिटी अस्पताल में निशुल्क किया जाता है। इसके साथ ही गरीब मरीजों का भी इलाज निशुल्क किया जाता है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष चौधरी ने बताया बड़ौत मेडिसिटी जनपद बागपत में विश्व स्तरीय सुविधा देने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर डॉ गीतांजलि तोमर, डॉ खुर्शीद, डॉ कपिल तोमर उपस्थित रहे।