अबोहर/पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। पिछले दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी से बुधवार एकाएक हुई बरसात (Rain) ने निजात दिला दी। बच्चे, बड़े बजुर्ग और बीमार लोगों के साथ धूप में कार्य करने वालों का इस गर्मी में बुरा हाल था। आज बुधवार हुई बरसात से आमजन ने राहत की सांस ली है। तो मोके की फसलें नरमा-कपास, झोना, किन्नू इत्यादि जो कि पानी की कमी से जूझ रहे थे, इनको भी इस बरसात से बेहद फायदा पहुंचा है, जिससे किसान खुशहाल हो सकेंगे। Rain
दूसरी और पिछले समय से समय-समय पर हो रही बरसातों (Rain) से जंहा नहर बन्दी के चलते फसलों को संजीवनी मिलती रही। तो पर्यावण भी काफी फला-फूला तो दूसरी और ग्वाले भी काफी खुश हैं क्योंकि इस बार मौके की बरसातें होने से हरा-चारा खूब उपज रहा है, जिसके चलते उन्हें अपने मवेशियों का पेट भरने के लिए भटकना नहीं पड़ रहा, नहीं तो इनका पेट भरने के लिए इन्हें किसानों की मिन्नते तरलें करने पड़ते थे। आज हुई बरसात से जंहा फिर से हरा-चारा खूब उपजेगा वन्ही खेतों इत्यादि में बने गड्ढे पानी से भरने के कारण आसमान में उड़ते पक्षियों व अन्य जीव जंतुओं के लिए भी इस भयंकर गर्मी में पीने के पानी का प्रबंध हो गया।
भारी बारिश से पटियाला हुआ जलथल | Rain
पटियाला। उमस भरी गर्मी से पट्यालवियों को राहत मिली है। बुधवार दोपहर बाद पटियाला में हुई बारिश ने शहर जलथल कर दिया है, वहीं शहर के निचले क्षेत्रों में पानी जमा हो गया, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी के चलते आमजन का जीना मुहाल हो गया था। आज हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। शहर के विभिन्न स्थानों से मिली रिर्पोटों के मुताबिक दर्जन भर स्थानों पर बारिश का पानी भरा रहा।
यह भी पढ़ें:– गांव आलमगढ़ के वाटर वर्क्स की सफाई करवाने की मांग