विजेता विद्यार्थियों को 25000 रुपये के नगद इनाम से किया सम्मानित
- बीएफजीआई के विद्यार्थी और कैमिस्ट्री विभाग के प्रमुख डॉ. विवेक शर्मा इनाम हासिल करते हुए।
बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (Pollution Control Board) द्वारा एक राष्ट्रीय स्तरीय हैकाथोन चितकारा यूनीवर्सिटी, चंडीगढ़ में करवाया गया। इस समारोह में आईआईटी., एमिटी, चंडीगढ़ और ऐसी और भी प्रसिद्ध यूनीवर्सिटियोंं और शैक्षणिक संस्थाओं से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी भागीदारों ने ‘अवशेष को घटाने के हल’ विषय पर अपने ज्ञान और हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में सभी भागीदारों को पछÞाड़ते हुए बाबा फरीद कॉलेज के कैमिस्ट्री विभाग के विद्यार्थियों ने पहला स्थान हासिल कर 25000 रुपये का नकद इनाम जीता। Bathinda News
कैमिस्ट्री विभाग के प्रमुख डॉ. विवेक शर्मा के नेतृत्व में बीएससी ऑनर्स (कैमिस्ट्री) की छात्रा श्रुति गोयल और एमएससी (कैमिस्ट्री) के छात्र विकास कुमार ने अपनी मेहनत, समर्पण और नवीनताकारी सोच से इस राष्टÑीय स्तरीय समारोह में अवशेष को घटाने के लिए प्रभावशाली हल पेश कर यह अहम उपलब्धि हासिल की है। विजेता विद्यार्थियों ने कहा कि 25000 रुपये का पहला नकद इनाम प्राप्त कर उनका बहुत उत्साह बढ़ा है और यह पर्यावरण को पेश आ रही चुनौतियों के टिकाऊ हल ढूंढने और अवशेष प्रबंधन के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव बनाने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।
बाबा फरीद कॉलेज के डीन सार्इंस डॉ. जावेद अहमद खान ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते कहा कि उन्होंने इस शानदार उपलब्धि से राष्टÑीय स्तर पर अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है। बीएफजीआई के चेयरमैन डॉ. गुरमीत सिंह धालीवाल ने इस अहम उपलब्धि के लिए कैमिस्ट्री विभाग के प्रमुख, फैकलटी सदस्यों और विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए घरेलू और औद्योगिक अवशेष को घटाने के लिए विजेजा विद्यार्थियों द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– लुधियाना में सांप के काटने से दम्पति की मौत