मुख्यमंत्री द्वारा ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ शुरु करने का ऐलान

Bhagwant Mann
Bhagwant Mann: नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे सीएम मान

ग्रामीण सड़कों के जरुरत आधारित निर्माण के लिए | Bhagwant Mann

  • नई तकनीक के द्वारा लोगों के पैसे की बचत करके सड़कों के निर्माण कामों में क्रांतिकारी बदलाव लाने की जताई उम्मीद
  • पंजाब मंडी बोर्ड को काम की उच्च गुणवत्ता यकीनी बनाने के लिए कहा

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। विकास कामों के लिए जनता के पैसे का तर्कसंगत प्रयोग यकीनी बनाने के मंतव्य से मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को राज्य में ग्रामीण सड़कों के जरुरत आधारित निर्माण के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (ए.आई.) शुरु करने का ऐलान किया।

यहाँ अपने कार्यालय में पंजाब मंडी बोर्ड की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में ग्रामीण सड़कों की जरुरत आधारित निर्माण के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ शुरु करने की मंजूरी दे दी। उन्होंने कहा कि यह कदम ग्रामीण सड़कों के उच्च गुणवत्ता वाले काम को यकीनी बनाने के साथ-साथ राज्य के मौजूदा स्रोतों के तर्कसंगत प्रयोग को यकीनी बनाएगा। भगवंत मान ने कहा कि यह तकनीक लोगों के पैसे की बचत करके सड़कों के निर्माण कामों में क्रांति लाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य भर की ग्रामीण सड़कों को चौड़ा, मजबूत और अपग्रेड करके संपर्क सड़कों के बुनियादी ढांचे को नया रुप देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए सड़क नैटवर्क की महत्ता को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। भगवंत मान ने पंजाब मंडी बोर्ड को काम की उच्च गुणवत्ता यकीनी बनाने के साथ-साथ सम्बन्धित प्रोजैक्ट के लिए अलाट किए एक-एक पैसे को उचित तरीके से खर्च करना यकीनी बनाने के लिए कहा।

मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) ने कहा कि इन सड़कों को मजबूत और अपग्रेड करने की सख़्त जरुरत है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने वाले लोगों के लिए सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि इन सड़कों को अपग्रेड करने की जरुरत है जिससे लोगों का गाँवों से कस्बों तक सुचारु ढंग के साथ आना-जाना यकीनी बनाया जा सके। भगवंत मान ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण के लिए रणनीति तैयार करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि जो सड़कें छह सालों से नहीं बनीं हैं, उनको पहल दी जाए।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री ने जान गंवाने वाले पुलिस मुलाजिमों के परिजनों को सौंपे 2 करोड़ के चैक