समान नागरिक संहिता देशहित के लिए जरुरी : झरौठी

Kharkhoda News
भाजपा नेता व पूर्व चैयरमैन अनिल झरोठी ने कहा की आज देशहित के लिये समान नागरिक संहिता बहुत जरूरी है

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। भाजपा नेता व पूर्व चैयरमैन अनिल झरोठी (Anil Jharothi) ने कहा की आज देशहित के लिये समान नागरिक संहिता बहुत जरूरी है क्योंकि देश में विभिन्न धर्मो व समाज के लोग रहने के कारण  कई अलग अलग कानून है । इसलिए एक देश एक कानून होने के कारण समान नागरिकता संहिता देश हित में है। Kharkhoda News

उन्होंने मर गया कहा कि विवाह की न्यूनतम उम्र, विवाह विच्छेद (तलाक) का आधार, गुजारा भत्ता, गोद लेने का नियम, विरासत का नियम और संपत्ति का अधिकार सहित उपरोक्त सभी विषय सिविल राइट और ह्यूमन राइट से सम्बन्धित हैं जिनका न तो मजहब से किसी तरह का संबंध है और न तो इन्हें धार्मिक या मजहबी व्यवहार कहा जा सकता है लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी धर्म या मजहब के नाम पर महिला-पुरुष में भेदभाव जारी है।

हमारे संविधान निर्माताओं ने अनुच्छेद 44 के माध्यम से ‘समान नागरिक संहिता’ की कल्पना किया था ताकि सबको समान अधिकार और समान अवसर मिले और देश की एकता अखंडता मजबूत हो लेकिन वोट बैंक राजनीति के कारण ‘समान नागरिक संहिता या भारतीय नागरिक संहिता’ का एक ड्राफ्ट भी नहीं बनाया गया। जिस दिन ‘भारतीय नागरिक संहिता’ का एक ड्राफ्ट बनाकर सार्वजनिक कर दिया जाएगा और आम जनता विशेषकर बहन बेटियों को इसके लाभ के बारे में पता चल जाएगा, उस दिन कोई भी इसका विरोध नहीं करेगा।सच तो यह है कि जो लोग समान नागरिक संहिता के बारे में कुछ नहीं जानते हैं वे ही इसका विरोध कर रहे हैं। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी