पति-पत्नी का एक ही चिता पर किया गया अंतिम संस्कार | Road Accident
- डिलीवरी के लिए अपनी पत्नी को ससुराल में छोड़ने जा रहा था जगप्रीत | Ghukanwali Road Accident
ओढां (सच कहूँ/राजू)। कहते हैं कि मौत का समय व स्थान निश्चित होता है। किसी अनहोनी से बेखबर जगप्रीत अपनी पत्नी नवदीप कौर (Navdeep Kaur) के साथ खुशी-खुशी गाड़ी में सवार होकर निकला था। बताया जा रहा है कि नवदीप कौर की कुछ ही दिनों बाद डिलीवरी होने वाली थी। घर में नए मेहमान के आगमन की खुशी का दौर था। लेकिन क्या पता था कि नया मेहमान आने से पहले ही मौत दोनों को निगल जाएगी। दंपति की मौत की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दंपति के शव सोमवार दोपहर जब गांव में पहुंचे तो गांव में मातम पसर गया। पति-पत्नी दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। जबकि मृत शिशु को अलग से दफनाया गया। ये दृश्य देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए। Road Accident
जानकारी मुताबिक गांव घुंकावाली निवासी करीब 27 वर्षीय जगप्रीत सिंह रविवार सुबह अपनी पत्नी नवदीप कौर के साथ कार मेें सवार होकर पंजाब के मलोट में स्थित अपने ससुराल के लिए निकला था। जब उनकी कार खुडियां रोड पर गांव लंबी के पास पहुंची तो एक ट्रक ने कार को चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जगप्रीत व उसकी पत्नी नवदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की सूचना जैसे ही जगप्रीत के ससुराल व गांव घुंकावाली में पहुंची तो परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां अस्पताल में हर तरफ चीख-पुकार मच गई।
बताया जा रहा है कि नवदीप की कुछ ही दिनों बाद डिलीवरी होने वाली थी। इस हादसे में दंपति के साथ-साथ पेट में पल रहे शिशु की भी मौत हो गई। मृतकों के शव पोस्टमार्टम उपरांत सोमवार दोपहर को गांव घुंकावाली में पहुंचे तो पूरे गांव में मातम पसर गया। मृतक जगप्रीत अपने पिता प्रेम का इकलौता बेटा था। जगप्रीत की शादी करीब 2 वर्ष पूर्व ही मलोट के गांव भाईकेरा निवासी नवदीप कौर साथ हुई थी। रविवार को जगप्रीत अपनी पत्नी नवदीप कौर को डिलीवरी के लिए अपने ससुराल में छोड़ने जा रहा था। इस संबंध में लंबी पुलिस ने मृतक के पिता प्रेम के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Ghukanwali Road Accident
यह भी पढ़ें:– दिव्यांगजनों के लिए खुशखबरी: यूडीआईडी कार्ड लागू, नौकरी-पेंशन लेना होगा आसान