वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु रवि व हर्षित का हुआ चयन   

Kharkhoda
Kharkhoda वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु रवि व हर्षित का हुआ चयन   

खरखौदा, सच कहूं न्यूज़ (हेमंत कमार)। वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु जो कि 28 जुलाई से 08 अगस्त को चेंगडु, चीन में आयोजित होगी। जिसकी चंडीगढ़ में ट्रायल आयोजित हुई। जिसमें प्रताप स्कूल  के खिलाड़ी रवि 60 किग्रा व हर्षित डागर 70 किग्रा ने पहला स्थान प्राप्त करके अपना चयन वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु के लिए करवाया।

विद्यालय प्रागंण में पहुँचने पर दोनों खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सभी ने रवि व हर्षित डागर को वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु में चयनित होने पर बधाई दी तथा इस प्रतियोगिता में पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं।

वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि रवि इससे पहले एक बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर तथा हर्षित 2 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। वर्ल्ड युनिवर्सिटीज गेमस वुशु में ये दोनों खिलाड़ी पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है जिसके अंतर्गत खिलाड़ियों के विशेष अभ्यास के लिए प्रशिक्षक, खेल उपकरणों व खेल किट का भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा प्रबंध किया गया है। रवि व हर्षित डागर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा दी जा रही अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया।