पूरे भारत से 21 छात्रों का हुआ चयन, पंजाब में से एकमात्र वैज्ञानिक
- जलालाबाद विधायक गोल्डी ने दी बधाई और मुंह मीठा करवाया | Fazilka News
- भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में सार्इंटिस्ट के तौर पर करेंगी काम
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। फाजिल्का के विधानसभा हल्का जलालाबाद के छोटे से कस्बे मंडी रोड़ांवाली की प्रियमदीप कौर को वैज्ञानिक (Scientist) बनने का गौरव मिला है। केमिस्ट्री में एमएससी प्रियमदीप कौर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग में भाग लेकर पूरे भारत में 15वीं रैंक हासिल किया है। अब वह भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में वैज्ञानिक के तौर पर काम करेंगी। इस परीक्षा के लिए देशभर से 300 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें इंटरव्यू के बाद 21 वैज्ञानिकों का चयन किया गया। Fazilka News
प्रियमदीप कौर को पंजाब से एकमात्र वैज्ञानिक होने का गौरव मिला है। प्रियमदीप कौर ने बेसिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से टॉपर के रुप में बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की हैं। उन्हें यूनिवर्सिटी की ओर से गोल्ड मेडलिस्ट होने का सम्मान भी मिल चुका है। Fazilka News
प्रियमदीप कौर ने कहा कि वह भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में एक शोध वैज्ञानिक के रुप में काम करेंगी। उनका मानना है कि विज्ञान समाज के लिए अच्छी भूमिका निभा सकता है। देश के विकास में विज्ञान का बहुत बड़ा हाथ है। उन्होंने कहा कि कुछ अच्छा खोजने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस विकल्प के लिए पूरे परिवार का समर्थन और प्रोत्साहन ही उनकी प्रेरणा थी। जबकि उनकी मां ने उन्हें प्रेरित किया, उनके पिता ने उन्हें मजबूत बनने के लिए प्रोत्साहित किया, उनका भाई उनके साथ खड़ा रहा और उनकी दादी का आशीर्वाद उनके साथ रहा। Fazilka News
पिता अमनदीप सिंह ने कहा कि पढ़-लिखकर नौकरी नहीं मिली। उन्हें इसकी कमी खलेगी, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने बच्चों को पढ़ने और सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी देश के लिए नई खोज कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगी और देश का गौरव भी बढ़ाएगी। माता परमजीत कौर ने कहा कि माता-पिता हमेशा चाहते हैं कि उनके बच्चे सफल हों, इसलिए मैंने अपने बच्चों से कहा कि वे हमेशा कड़ी मेहनत करें। Fazilka News
भाई सुखमनदीप सिंह जो एमबीबीएस का छात्र है। उन्होंने कहा कि जब मैं छोटा था तो मेरी बहन भी मुझे पढ़ाने में मदद करती थी, जिसकी वजह से मैं भी अपने करियर में आगे बढ़ पाया हूं। दादी गुरदयाल कौर ने कहा कि यह सब भगवान की कृपा है और उन्होंने कहा कि मुझे अपनी पोती से बहुत लगाव है। मुझे भी अपनी पोती की उपलब्धि पर बहुत गर्व है। इस मौके पर आज जलालाबाद विधायक जगदीप कम्बोज गोल्डी ने कामयाबी पर उसे बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– पालनहार योजना के लाभार्थियों के खातों में होंगे 87.36 करोड़ रूपए हस्तांतरित