नई दिल्ली। Petrol-Diesel Price Update: वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में जारी तेजी के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज भी यथावत रही, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कापोर्रेशन की वेबसाइट पर आज जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर रहा।
वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 0.84 प्रतिशत बढ़कर 70.45 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड भी चढ़कर 75.41 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 अरब डॉलर घटकर 593.2 अरब डॉलर पर
विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति, स्वर्ण और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास आरक्षित निधि में कमी होने से 23 जून को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 अरब डॉलर घटकर 593.2 अरब डॉलर रह गया जबकि इसके पिछले सप्ताह यह 2.4 अरब डॉलर बढ़कर 596.1 अरब डॉलर पर रहा था।
रिजर्व बैंक की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 23 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 2.2 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 525.4 अरब डॉलर पर आ गयी। इसी तरह इस अवधि में स्वर्ण भंडार 74.5 करोड़ डॉलर घटकर 44.3अरब डॉलर रह गया।
वहीं, आलोच्य सप्ताह विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में 8.5 करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 18.33अरब डॉलर पर पहुंच गया। इस अवधि में आईएमएफ के पास आरक्षित निधि 2.9 करोड़ लाख डॉलर की गिरावट लेकर 5.12 अरब डॉलर रह गई।
यह भी पढ़ें:– सरसा के एक छोटे से गांव की बेटी ने विदेशी धरती पर लहराया हिंदुस्तान का परचम