सारथी की रसोई 5 रुपये में भर रही जरूरतमन्दो का पेट

Baraut News
सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में सारथी की सातवीं रसोई सफलता से संपूर्ण हुई।

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में सारथी की सातवीं रसोई सफलता से संपूर्ण हुई। अन्नपूर्णा माता को भोग समर्पित कर रसोई का उद्घाटन करते हुए अग्रवाल समाज के अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग ने बताया कि समाज के हर वर्ग के लोग विद्यार्थी, कामकाजी व्यक्ति, रिक्शा वाले, दुकानदार और राहगीर सारथी की रसोई पर 5 रुपये में खाना खाने के लिए पहुंचते है। Baraut News

सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता ने बताया कि 5 रुपये में भरपेट भोजन की यह पहल जरूरतमंदों को लाभान्वित कर रही है। पैसे देकर भोजन करने में जो स्वाभिमान रहता है, वह फ्री में भोजन करने में कभी नहीं होता। इसलिए इस कृत्य की शुरुआत की गई। इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम ने लगन और मेहनत से सेवा की। Baraut News

इस मौके पर सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष वंदना गुप्ता, बबीता खोखर्, ममता अरोरा, नीतू, सविता, पारस नहरवाल, अरिवंद भोला, राजनीश जैन, हिमांशु अग्रवाल, सुनील सैनी, अनिल अरोरा, देवीकोर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– सरसा के एक छोटे से गांव की बेटी ने विदेशी धरती पर लहराया हिंदुस्तान का परचम