Hair Fall Remedy: अक्सर बालों की समस्याओं को लेकर महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी बेहद परेशान रहते हैं। आजकल माथे से बाल (Hair Care Tips) गायब होना भी एक आम समस्या बन गई है। आमतौर पर पुरुष अपने बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और जब तक देते तो तब तक देर हो चुकी होती है।
दरअसल अगर किसी पुरुष के माथे से बाल गायब (Hair Fall Reason) हो जाए तो लोग हंसी में टाल देते हैं, कहते हैं कि पैसा आ रहा है। ये व्यक्ति बहुत मालदार है। लेकिन आपको बता दें कि अगर किसी महिला के बाल माथे से गायब हो जाए तो, उन्हें टेंशन हो जाती है उन्हें काफी चिंता हो जाती है रात को नींद नहीं आती। अगर महिला के बाल माथे से गायब हो जाए तो वे कहीं पार्टी में नहीं जा पाती और तो और उन्हें घर से निकलने पर भी शर्म लगती है।कहा जाता है कि महिला के लंबे काले बाल ही उनकी सबसे बड़ी पुंजी है। Baal jhadne se kaise roke
अक्सर बालों के गायब होने से कुछ लोग हीन भावना का भी शिकार हो जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए वह बाजार से महंगे महंगे उत्पाद खरीद कर इस्तेमाल करते हैं, मगर रिजल्ट सिफर ही रहता है। लेकिन आज हम आपके माथे से गायब हुए बालों को उगाने का एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जिसे आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं और इसके इस्तेमाल से आप बालों की ओर भी विभिन्न समस्याओं से भी निजात पा सकते हैं। Hair loss
अगर आप बालों के समय से पहले झड़ने-टूटने या बालों के माथे से गायब होने जैसी समस्या से परेशान हैं? तो घबराइए मत, क्योंकि आज हम आपके लिए लाए दादी मां का स्पेशल घरेलू नुस्खा, जिससे ना केवल आपके गायब बाल उगेगे, बल्कि आपके बाल लंबे और घने हो जाएंगे। यकीन मानिए अगर आप इस उपाय को इस्तेमाल करते हैं तो ये उपाय आपके लिए रामबाण सिद्ध होगा। तो फिर देर किस बात की, चलिए बताते है आपको कि क्या है ये घरेलू नुस्खा, कैसे इसे तैयार किया जाता है, कैसे इसका इस्तेमाल होता है। Hair loss
तैयार करने के लिए सामग्री
- नारियल का तेल – दो चम्मच
- प्याज का रस – एक बड़ा चम्मच
- विटामिन – ई कैप्सूल – एक
तैयार करने की विधि | Hair loss
सबसे पहले आप नारियल का तेल ले। ये तेल आपको आसानी से मार्किट में मिल जाएगा। उसके बाद एक विटामिन ई कैप्सूल ये भी आपको किसी भी मेडिकल स्टोर से मिल जाएंगे। इसके बाद आप एक बड़ी प्याज का रस निकाल लें, प्याज तो अधिकतर सभी के घरों में होती है। जब सब सामग्री आपके पास हो, तो फिर दो चम्मच नारियल के तेल में प्याज का रस मिला लें और एक विटामिन ई का कैप्सूल भी मिक्स कर लें, जिसके बाद आपका तेल तैयार हो जाएगा। अब जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका।
इस्तेमाल करने की विधि | Hair loss
इस तेल को आप नॉर्मल तेल की तरह ही रात में इस्तेमाल करें, क्योंकि अगर आप दिन में लगाओगे तो आपके बालों से प्याज की बदबू आएंगी। आप इसे रात में अच्छे से मालिश कर कर लगाए और फिर सुबह अपनी मनपसंद सैंपू से बाल धो लें, हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर इस्तेमाल करें। तेल लगाने के दौरान कम से कम 10 से 15 मिनट तक बालों की जड़ों में अंगुलियां से धीरे-धीरे मसाज करें, ताकि तेल बालों की जड़ों तक आसानी से पहुंच जाए। अगर आप इस तेल को नियमित रूप से रोजाना इस्तेमाल करते है, रिजल्ट बहुत जल्द और प्रभावी मिलेगा।