दोहता की खुशी में मन्नत पूरी करने के लिए पति के साथ बाइक पर आई थी अबोहर
- पशु से टकराई बाइक, पति भी हुआ घायल | Abohar Road Accident
अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। शहर में बेसहारा पशुओं ने एक बार फिर एक महिला की जान ले ली। घटना वीरवार रात की श्रीगंगानगर रोड गांव दौलतपुरा (Daulatpura) के निकट की है। पुलिस ने महिला के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी अनुसार श्रीगंगानगर निवासी सुमित्रा देवी 50 साल अपने पति गणेश कुमार के साथ बाइक पर नई आबादी गली नंबर 3 में अपने भाई जमना दास के घर आई थी। दोहता होने की खुशी में इन लोगों ने मन्नत पूरी होने पर माथा टेकना था। Abohar Road Accident
यहां से सभी काम कर रहे यह लोग रात को करीब 8 बजे वापिस बाइक पर श्रीगंगानगर जा रहे थे कि श्रीगांगनगर रोड पर गांव दौलतपुरा के निकट अंधेरा होने के कारण सड़क पर बैठे पशु के साथ बाइक टकरा गया, जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे व सुमित्रा देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे गणेश कुमार की चोट लगी। जैसे ही घटना की सूचना उनके भाई व परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। उधर, खुइयां सरवर पुलिस ने शव को यहां के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। Abohar Road Accident
सुमित्रा देवी की बेटी जो कि मेदांता अस्पताल श्रीगंगानगर में दाखिल है उसके दो दिन पहले ही बेटे ने जन्म लिया है। सुमित्रा देवी अबोहर में जहां अपने भाई के साथ यह खुशी सांझा करने आई थी तो वहीं उन्होंने बेटा होने की मन्नत के बाद माथा भी टेकना था जिसके लिए यह लोग अबोहर आए थे व दिन भर अपना कामकाज कर वापिस लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। हालांकि उसके भाई ने उसे इतनी देर रात को जाने से रोका था लेकिन बेटी अस्पताल में दाखिल होेने के कारण यह लोग वापिस जाने लगे। अभी यह खुशियां सभी के साथ सांझां भी नहीं कर पाए थे कि घर में मातम छा गया।
उधर, नई आबादी के पार्षद नरेंद्र वर्मा भी सरकारी अस्पताल पहुंचे व इस घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि हाइवे सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजा जाए। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरह के अनेक हादसों में अनगिनत लोग अपनी जान गंवा चुके है। उन्होंने कहा कि रात को सड़कों पर अंधेरा होने के कारण यह हादसे पेश आते है। Abohar Road Accident
यह भी पढ़ें:– लाइब्रेरी में हुई कहासुनी के बाद वार्ता के दौरान भटृटे पर चल गई गोलियां